Lok Sabha Chunav: आज 2 राज्यों में शाह संभालेंगे कमान, MP की इन हाईप्रोफाइल सीटों पर चुनावी ललकार
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण वाली लोकसभा सीटों के लिए प्रचार तेज हो गया है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. वे यहां गुना लोकसभा क्षेत्र, राजगढ़ लोकसभा और दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण की लोकसभा सीटों के लिए जोरआजमाइश शुरू हो गई है. दोनों राज्यों में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. यही वजह है कि खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों राज्यों में लगातार दौरे कर रहे हैं. सिलसिले को जारी रखते हुए शाह आज चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वे तीसरे चरण वाली तीन लोकसभा सीटों पर जनसभाएं करेंगे. खास बात यह है. तीन में से मप्र की 2 हाई प्रोफाइल सीट हैं.
आज अमित शाह अशोकनगर और राजगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह सुबह 10.50 बजे भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे. सुबह 11.45 बजे अशोकनगर जिले में पिपरई के मंडी केंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री शाह दोपहर 1.30 बजे राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ में BJP के किले को भेदना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, जानिए सीट के आंकड़े
क्यों हाई प्रोफाइल हैं ये सीट?
राजगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. दूसरी ओर अशोकनगर गुना लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे यहां दुर्ग लोस के प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में प्रचार करेंगे.
तीसरे चरण की वोटिंग
7 मई को होने वाली तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस दौरान मध्य प्रदेश के 9 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में वोटिंग होगी. बैतूल में पहले 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होना था, लेकिन यहां बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद मतदान स्थगित कर 7 मई को तीसरे चरण में कर दिया गया.