गुना लोकसभा सीट पर आया सियासी ट्विस्ट, अब सिंधिया के खिलाफ रणनीति बनाएंगे जयवर्धन सिंह
Jyotiraditya Scindia: गुना लोकसभा सीट पर भले ही अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस बीच पार्टी ने जयवर्धन सिंह को गुना में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
Jaivardhan Singh: ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के बाद से ही यहां का सियासी माहौल गर्माया हुआ है, कांग्रेस ने अब तक गुना से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस बीच पार्टी ने दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन को गुना में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में एक बार फिर गुना की सियासत में 'महल और किले' के बीच की सियासत देखने को मिलेगी.
जयवर्धन सिंह को बनाया गुना का प्रभारी
दरअसल, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 28 लोकसभा सीटों पर प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं, जिसमें गुना लोकसभा सीट का प्रभारी जयवर्धन सिंह को बनाया गया है. यानि जयवर्धन सिंह अब सिंधिया को हराने के लिए रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे. जयवर्धन सिंह का भी गुना लोकसभा सीट में आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रभाव माना जाता है, ऐसे में यहां जयवर्धन को प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है, जिससे गुना का मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है.
पहली बार सीधा आमना-सामना
कांग्रेस में रहते हुए भी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट से ही लगातार चुनाव लड़े हैं, तब दिग्विजय सिंह का परिवार चुनाव के दौरान ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आता था. लेकिन अब सिंधिया बीजेपी से प्रत्याशी हैं, ऐसे में पहली बार दिग्विजय सिंह का परिवार भी चुनाव में खुलकर मैदान में हैं दिख रहा है, भले ही जयवर्धन सिंह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन चुनाव की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः MP में आज मेगा नामांकन, छिंदवाड़ा में दम दिखाएगी कांग्रेस, जबलपुर, मंडला में भी प्रत्याशी करेंगे फॉर्म जमा
पुरानी है महल और किले की सियासत
बता दें कि गुना लोकसभा सीट पर 'महल' यानि सिंधिया परिवार और 'किला' यानि राघौगढ़ राजपरिवार के बीच की सियासत पुरानी रही है. सिंधिया परिवार की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया संभाल रहे हैं तो गुना में किले की सियासत दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह करते हैं, जब तक दोनों परिवार कांग्रेस में थे तो एक दूसरे खिलाफ सीधी सियासत से बचते थे. लेकिन अब दोनों परिवार सीधे एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं.
कांग्रेस अरुण यादव को लड़ा सकती है चुनाव
कांग्रेस ने अब तक गुना लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है, माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को इस बार चुनाव लड़ाने जा रही है, खास बात यह है कि अरुण यादव भी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि वह इस बार खंडवा की जगह गुना से चुनाव लड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Ujjain News: भस्म आरती में गुलाल से लगी थी आग, जांच में जुटा प्रशासन, इन सवालों में छिपे हैं जवाब