BJP Candidate Rahul Lodhi: दमोह लोकसभा का दंगल दिलचस्प होता जा रहा है. मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी मंच पर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए थे, उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं जब इस बात को लेकर बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी से बात की गई तो उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसा है. राहुल सिंह लोधी ने कहा कांग्रेस अपनी हार को भांपकर रोते हुए नजर आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार भांप गई है कांग्रेस: राहुल लोधी 


बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने कहा 'कांग्रेस प्रत्याशी क्यों रो रहे हैं, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन दमोह लोकसभा सीट पर विकास देखकर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी हार को भांपकर रो रहे हैं. वहीं राहुल के ऊपर कांग्रेस लगातार हमलावर है और उन्हें बेईमान और बिकाऊ नेता कह रही है इस सवाल के जवाब में राहुल कहते है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है जिस कारण से इस स्तर पर उनके नेता आ गए हैं. लेकिन दमोह की जनता यह जानती है कि पीएम मोदी राष्ट्रनिर्माण में लगी है और कांग्रेस ने अपनी सरकारों में कुछ नहीं किया है. 


अपनों के बीच रोना आ गया: तरवर लोधी 


वहीं मंच पर अचानक रोने पर कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी ने कहा 'जब कोई अपनों के बीच होता है तो वह भावनात्मक हो जाता है और इसी तरह से जब वह अपनों के बीच भावनात्मक हुए तो उन्हें रोना आ गया था.' बता दें कि तरवर सिंह लोधी ने मंगलवार को दमोह लोकसभा सीट से नामांकन जमा कर दिया है. कांग्रेस इस बार दमोह में पूरा जोर लगाती नजर आ रही है. 


ये भी देखें: VIDEO: दमोह में जनता को संबोधितर कर रहे थे जीतू पटवारी, अचानक मंच पर फूट-फूटकर रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी


सियासत हो रही तेज 


दरअसल, मंगलवार को नामांकन रैली के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जब बार-बार कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी को ईमानदार कहते हुए कांग्रेस का साथ देने की बात कही तो इसी दौरान तरवर सिंह लोधी फूट-फूटकर रोने लगे. उनके इस तरह रोने के बाद दमोह के पूर्व विधायक अजय टण्डन ने उन्हें शांत कराया फिर खुद जीतू पटवारी ने उन्हें गले लगाकर चुप कराया. तरवर सिंह लोधी का इस तरह से मंच पर रोना सियासी रंग ले रहा है. बीजेपी जहां उन पर निशाना साध रही है तो कांग्रेस इसे कांग्रेस प्रत्याशी का भावनात्मक जुड़ाव बता रही है. 


दोनों प्रत्याशी पूर्व विधायक 


बता दें कि दमोह लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी पूर्व विधायक हैं, 2018 में दोनों कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. लेकिन राहुल सिंह लोधी 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. जबकि तरवर सिंह लोधी कांग्रेस में ही रहे थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में तरवर सिंह लोधी को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि राहुल सिंह लोधी को टिकट नहीं मिला था. लेकिन अब दोनों पार्टियों ने अपने-अपने नेताओं पर लोकसभा चुनाव में भरोसा जताया है. जिससे दो दोस्तों के बीच की यह सियासी अदावत अब दिलचस्प होती जा रही है. 


दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट 


ये भी पढ़ेंः दूसरे चरण के नामांकन में दिग्गज दिखाएंगे दम, खजुराहो से VD शर्मा स्मृति ईरानी की मौजूदगी में भरेंगे पर्चा