दूसरे चरण के नामांकन में दिग्गज दिखाएंगे दम, खजुराहो से VD शर्मा स्मृति ईरानी की मौजूदगी में भरेंगे पर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2186535

दूसरे चरण के नामांकन में दिग्गज दिखाएंगे दम, खजुराहो से VD शर्मा स्मृति ईरानी की मौजूदगी में भरेंगे पर्चा

Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए आज मेगा नामांकन होने वाले हैं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो लोकसभा सीट से नामांकन जमा करेंगे, वहीं सतना में कांग्रेस का मेगा शो होने वाला है. 

वीडी शर्मा आज करेंगे नामांकन

VD Sharma Nomination: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों कमर कस ली है. बुधवार को मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से प्रत्याशी वीडी शर्मा आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में पन्ना जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन जमा करेंगे. वहीं सतना लोकसभा सीट पर कांग्रेस का मेगा शो होगा, जहां पार्टी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. 

इन सीटों पर होगा नामांकन 

मध्य प्रदेश में आज खजुराहो, सतना में बीजेपी के प्रत्याशी अपना नामांकन जमा करेंगे, जहां सीएम मोहन यादव भी दोनों जगह मौजूद रहेंगे. वहीं सतना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा का नामांकन जमा करवाएंगे. इसके अलावा अरुण यादव बुधवार को टीकमगढ़, बैतूल और होशंगाबाद सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे. यानि बुधवार को दोनों पार्टियों की तरफ से प्रदेश में मेगा नामांकन होने वाले हैं. 

वीडी शर्मा का मेगा नामांकन 

वीडी शर्मा के नामांकन में एक तरह बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा, केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से स्मृति ईरानी वीडी शर्मा के नामांकन में विशेष रूप से मौजूद रहेंगी, वहीं सीएम मोहन यादव के साथ उनकी कैबिनेट के कई सीनियर मंत्री भी वीडी शर्मा के नामांकन में शामिल होंगे. इसके अलावा संसदीय क्षेत्र में आने वाले बीजेपी के सभी 8 विधायक भी वीडी शर्मा के नामांकन में शामिल होंगे. सबसे पहले बीजेपी की एक बड़ी सभा होगी उसके बाद वीडी शर्मा रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन जमा करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः MP की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए अमेरिकी राजदूत, देखिए शानदार तस्वीरें

सपा की मीरा यादव से है मुकाबला 

बता दें कि वीडी शर्मा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में खजुराहो सीट पर बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह को हराया था, पार्टी ने उन्हें दूसरी बार इस सीट से मौका दिया है. वहीं इस बार सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत खजुराहो सीट सपा चुनाव लड़ रही है. जहां वीडी शर्मा का मुकाबला सपा प्रत्याशी मीरा यादव से होगा. 

सतना में कांग्रेस दिखाएगी दम 

सतना लोकसभा सीट पर कांग्रेस भी इस बार पूरा दम लगा रही है. यहां पार्टी ने कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. कुशवाहा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस यहां पूरा दम लगाती नजर आ रही है. खास बात यह है कि सतना सीट पर ओबीसी वोर्टस सबसे अहम भूमिका निभाते हैं, ऐसे में यहां बीजेपी ने भी वर्तमान सांसद गणेश सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है. जबकि बहुजन समाज पार्टी की तरफ से गणेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. 

ये भी पढ़ेंः पहले चरण में MP की 6 लोकसभा सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान में, तीन पर दिख रहा त्रिकोणीय मुकाबला

Trending news