Gwalior Lok Sabha Seat Result 2024: मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट ग्वालियर से भाजपा की जीत हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को 70210 वोटों से हरा दिया है. भारत सिंह को 671535 वोट मिले, जबकि प्रवीण पाठक को 601325  वोट मिले. तीसरे नंबर पर बहुजान समाज पार्टी के कल्याण सिंह कंसाना रहे. इन्हें 33465 वोट ही मिले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर सीट पर BJP के विवेक नारायण शेजवलकर ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में शेजवलकर ने कांग्रेस ने अशोक सिंह को उतारा था. 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो BJP ने नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने अशोक सिंह को टिकट दिया था. इस चुनाव में BJP प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के अशोक सिंह को शिकस्त दी थी.


पढ़ें- गुना सीट पर क्या है सिंधिया का हाल, जानके लिए क्लिक करें...


कौन हैं प्रवीण पाठक?
कांग्रेस पार्टी ने प्रवीण पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया था. पाठक की गिनती पार्टी के युवा चेहरों में होती है. 2023 के ग्वालियर दक्षिण सीट पर विधानसभा चुनाव में भाजपा के नारायण सिंह कुशवाह ने प्रवीण पाठक को हराया था. पाठक के राजनीतिक सफर की बात करें तो वह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं और ग्वालियर के माधव कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य थे.


पढ़े- दिग्विजय सिंह की सीट पर क्या है हाल, देखें सबसे तेज अपडेट 


कौन है भारत सिंह?
पाठक का मुकाबला ग्वालियर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भरत सिंह कुशवाहा से होगा. कुशवाह की बात करें तो वह पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी हैं. इसके अलावा वह लगातार दो बार ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. 2020 से एमपी सरकार में उद्यानिकी मंत्री के रूप में भी काम किया. आपको बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में झटका लगने के बावजूद, जहां वह चुनाव हार गए थे. पार्टी ने कुशवाहा को ग्वालियर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.