Jhabua Ratlam Lok Sabha Seat: झाबुआ-रतलाम सीट की बात करें तो यह प्रदेश की हॉट सीट है. यहां चौथे चरण में 13 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यहां की सियासी गलियों में जुबानी जंग तेज हो गई है. झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के आरोपों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP की इन 8 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार, 13 मई को होगी आखिरी चरण की वोटिंग


मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए: नागर सिंह चौहान
रतलाम लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी तेज है. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्रांत भूरिया ने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान को निगरानी सुधा बदमाश बताते हुए प्रकरणों का हवाला दिया. वहीं, आज कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने विक्रांत भूरिया के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में मेरे ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे. उन्होंने आरोप लगाता हुआ कहा कि कांतिलाल भूरिया ने ये मुकदमा दर्ज कराए थे. कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि मैं सेवा भारती के लिए काम करता था और कांग्रेस को अपनी जमीन खिसकती दिखी. इसलिए मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए. अगर कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया में दम था तो मुझे सजा कर देते.


विक्रांत भूरिया ने क्या आरोप लगाए?
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने वन मंत्री नागर सिंह चौहान पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नागर सिंह चौहान खुद कई बार जेल जाने की बात कहते हैं. साथ ही विक्रांत भूरिया ने अलीराजपुर थाने की एक लिस्ट का हवाला देते हुए अपराधों में मंत्री के परिवार की कथित संलिप्तता की दोबारा जांच की मांग की. 


गौरतलब है कि आरोप रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर चुनावी गर्मी के बीच सामने आए हैं. जहां 13 मई को मतदान होना है. बता दें कि विधायक विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया कांग्रेस उम्मीदवार हैं. इस सीट पर भूरिया का मुकाबला वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान से है.


रिपोर्ट: मनीष वाणी (अलीराजपुर)