ECI KYC App: वोट देने से पहले जानें अपने प्रत्याशी की `कुंडली`, स्पेशल ऐप से ऐसे मिलेगी जानकारी
Know Your Candidate App: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. इससे अगर आप अपने प्रत्याशी को जानना चाहते हैं तो ECI ने इसके लिए एक KYC ऐप जारी किया है. जानें इसकी सारी डिटेल
ECI KYC App: देश में 7 चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होने लगे हैं. पहले चरण के लिए प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कर दिया है. वहीं दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों के सामने अपने उम्मीदवार को लेकर कई सवाल आते हैं. लेकिन, इसका जवाब उन्हें आसानी से नहीं मिल पाता . इसी का रास्ता इलेक्शन कमीशन ने खोज निकाला है. आयोग ने उम्मीदवारों की 'कुंडली' के लिए स्पेशल मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है.
एक क्लिक में पूरा बायोडाटा मिलेगा
इलेक्शन कमीशन के स्पेशल मोबाइल एप्लीकेशन में एक क्लिक में आपके प्रत्याशी का पूरा बायोडाटा मिलेगा. मीडिया ब्रीफ में जबलपुर के जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि ECI ने नो योर कैंडिडेट यानी KYC नाम से मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है. इसके जरिए हर वोटर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के साथ-साथ कुछ अन्य जानकारी पा सकेगा. ये एप्लिकेशन एंड्रॉइड और आईओएस वर्जन में है.
डाउनलोड और यूजिंग स्टेप
Apple या Google Play Store पर जाएं
Store में KYC-ECI सर्च कर ऐप डाउनलोड करें
ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन कर आगे बढ़ें
यहां एक सर्च बॉक्स दिया गया है
सर्च बॉक्स में नाम दर्ज करके उम्मीदवार खोज सकते हैं
सिलेक्शन क्राइटेरिया
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सूची खोजने के अनुसार भी आप जानकारी ले सकते हैं. यहां सिलेक्शन क्राइटेरिया बॉक्स में 2019-2024 में चुनावों की जानकारी दी गई है. आप यहां राज्य/चुनाव/क्षेत्र के आधार पर विवरण ले सकते हैं.
क्या-क्या मिलेगा?
- उम्मीदवार का आपराधिक इतिहास
- एप में शपथ पत्र को लोड किया जाएगा
- चल-अचल संपत्ति विदेशी बैंक खातों की जानकारी
बेहद आसान है यूज
निर्वाचन आयोग ने KYC ऐप के उपयोग की गाइड लाइन भी जारी की है. इसका उपयोग काफी आसान है. उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड के साथ मतदाताओं को एप में असेम्बली कॉन्स्टीटुएन्सी या पार्लियामेंट्री कॉन्स्टीटुएन्सी का चयन करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवार को नाम भी खोजा जा सकता है.