Lok Sabha Chunav Exit Poll Live: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में BJP का दबदबा कायम, देखें एग्जिट पोल के आंकड़े
Lok Sabha Elections Exit Poll Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल चुनाव खत्म होने के बाद आने शुरू हो गए हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 और छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर सबकी नजर रहेगी.
Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 LIVE: मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से 13 मई, 2024 के बीच 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव हुए. छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ, जिसका अंतिम चरण 7 मई को पूरा हुआ. बता दें कि आज मतदान का अंतिम चरण समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए हैं और नतीजे 4 जून को आएगा.
DISCLAIMER
2024 के लोकसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और 4 जून को नतीजे आएंगे. उससे पहले ZEE NEWS अपने दर्शकों के लिए महा एग्ज़िट पोल लेकर आया है. इस महा एग्ज़िट पोल में हम देश की कई बड़ी एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाएंगे. आपको बता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे से निकले आंकड़े हैं, जिनके लिए ZEE NEWS जवाबदेह नहीं है. ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है.
नवीनतम अद्यतन
MP Exit Poll Results 2024: रिपब्लिक पी-मार्क और मैट्रिज के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28 सीटें मिल सकती हैं.
Madhya Pradesh Lok Sabha Election Exit Poll: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए कुछ एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल.
Channel BJP Congress India Today-Axis My India 28-29 0-1 Today's Chanakya 29 0 Polstrat 29 0 C Voter 26-28 1-3 Times Now 29 0 Jan Ki Baat 28-29 0-1 India TV-CNX 28-29 0-1 India News-D-Dynamic 28 1 Madhya Pradesh Lok Sabha Election Exit Poll: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए टाइम्स नाउ ने एग्जिट पोल में भाजपा को 29 सीटें और कांग्रेस को 0 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
CG Lok Sabha Chunav Exit Poll: छत्तीसगढ़ में न्यूज 24 चाणक्य ने भाजपा को 11-11 सीटें, कांग्रेस को 0-0 और अन्य को 0-0 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
Chhattisgarh Lok Sabha Election Exit Poll: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए कुछ एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल.
All Channel BJP Congress (CONG) Others (OTH) Polstart 11-11 00-00 00-00 C-Voter 10-11 00-01 00-00 Axis My India 10-11 00-01 00-00 CNX 10-11 00-01 00-00 News 24 Chanakya 11-11 00-00 00-00 Poll of Polls 10-11 00-01 00-00 MP Lok Sabha Chunav Exit Poll: न्यूज 24 चाणक्य के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 0 सीटें मिल सकती हैं.
MP Lok Sabha Chunav Exit Poll: News 24 chanakya के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 सीटें मिल सकती हैं.
MP Lok Sabha Chunav Exit Poll: AXIS MY INDIA के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28-29 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: AXIS MY INDIA के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10-11 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: C-Voter के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: C-Voter के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: C-Voter के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: C-Voter के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10-11 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: C-Voter के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 1-3 सीट मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: इंडिया टीवी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10-11 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: इंडिया टीवी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10-11 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: इंडिया टीवी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: इंडिया टीवी के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: इंडिया टीवी के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा को 28-29 सीटें मिल सकती हैं.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: Republic TV PMARQ के अनुसार एनडीए को 359 सीटें मिलने का अनुमान है.
Lok Sabha Chunav Exit Poll: Matrize के अनुसार बीजेपी को 353-368 सीटें मिली सकती हैं.
Lok Sabha Elections Exit Poll Updates: बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतदान हुआ था.
Lok Sabha Elections Exit Poll Updates: बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मतदान हुआ था.
Lok Sabha Elections Exit Poll Updates: बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर मतदान हुआ था.
Lok Sabha Elections Exit Poll Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल चुनाव खत्म होने के बाद आने शुरू हो जाएंगे.