Gwalior-Chambal Result Highlights: गुना से सिंधिया की रिकॉर्ड जीत, ग्वालियर, भिंड और मुरैना पर भी BJP जीती

रंजना कहार Tue, 04 Jun 2024-8:54 pm,

MP Gwalior-Chambal Election Results Highlights: ग्वालियर-चंबल की 4 सीटों ग्वालियर, भिंड, मुरैना और गुना पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों जीत दर्ज कर ली है. गुना में सिंधिया ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. दूसरी ओर ग्वालियर, मुरैना और भिंड में कांग्रेस का बुरा हाल हो रहा है. इन सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. हर एक सीट का अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिए ZEEMPCG...

MP Gwalior-Chambal Lok Sabha Chunav Result Highlights: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. ग्वालियर-ंचंबल की 4 लोकसभा सीटों पर भी भाजपा ने झंडा लहरा दिया है. अंचल की ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गजों की साख दांव पर लगी थी. चारों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior-Chambal LIVE Counting: ग्वालियर-चंबल की चारों सीटों पर भाजपा की जीत, सिंधिया रिकॉर्ड वोटों से जीते

    - ग्वालियर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह 70210 वोटों से जीते, कांग्रेस के प्रवीण पाठक को हराया  
    - मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर 52530 वोटों से जीते. कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार को हराया. 
    - गुना में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया 540929 वोटों से जीते, कांग्रेस के राव यादवेंद्र हारे
    - भिंड में बीजेपी की संध्या राय करीब 63,293 वोटों जीतीं, कांग्रेस के फूल सिंह हारे

  • Guna Lok Sabha Seat Result LIVE: गुना से सिंधिया 5,40,929 वोटों से जीते 

    - भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 540929 लाख वोटों से जीते 
    - सीएम मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य को जीत की बधाई दी. 
    - सिंधिया 2019 का लोकसभा चुनाव हर गए थे, उन्होंने तगड़ी वापसी की है.

  • Gwalior-Chambal LIVE Counting: ग्वालियर-चंबल में चारों सीट पर जीत के करीब भाजपा

    - ग्वालियर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह 60,728 वोटों से आगे, प्रवीण पाठक बहुत पिछड़े 
    - गुना में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया 5,40,929 वोटों से आगे, कांग्रेस के राव यादवेंद्र पीछे
    - भिंड में बीजेपी की संध्या राय 63,293 वोटों से आगे, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया पीछे
    - मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर 51,328 वोटों से आगे, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार पीछे

  • Gwalior-Chambal LIVE Counting: गुना में बहुत बड़ी जीत के करीब पहुंचे सिंधिया

    - ग्वालियर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह 59,521 वोटों से आगे, प्रवीण पाठक बहुत पिछड़े 
    - गुना में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया सवा 5 लाख से ज्यादा वोटों से आगे, कांग्रेस के राव यादवेंद्र पीछे
    - भिंड में बीजेपी की संध्या राय 62,204 वोटों से आगे, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया पीछे
    - मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर 44,017 वोटों से आगे, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार पीछे

  • Guna-shivpuri Lok Sabha Seat Couting LIVE: गुना से सिंधिया करीब 3.5 लाख वोटों से आगे

    - भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 5 लाख लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
    - सीएम मोहन यादव ने ज्योतिरादित्य को जीत की बधाई दी. 
    - सिंधिया 2019 का लोकसभा चुनाव हर गए थे, उन्होंने तगड़ी वापसी की है.

  • CM मोहन यादव ने सिंधिया को दी जीत की बधाई

  • Gwalior-Chambal LIVE Counting: अपनी रिकॉर्ड जीत की ओर सिंधिया, 4 लाख वोटों से आगे

    - ग्वालियर सीट पर बीजेपी 31836 मतों से आगे, बीजेपी के भारत सिंह - 209604, कांग्रेस के प्रवीण पाठक- 177768
    - गुना में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 लाख से ज्यादा वोटों से आगे, कांग्रेस के राव यादवेंद्र पीछे
    - भिंड में बीजेपी की संध्या राय 25,296 वोटों से आगे, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया पीछे
    - मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर 32,351 वोटों से आगे, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार पीछे

  • Guna-shivpuri Lok Sabha Seat Couting LIVE: गुना से सिंधिया करीब 3.5 लाख वोटों से आगे

    - भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब 3.5 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
    - सिंधिया के सामने कांग्रेस के राव यादवेंद्र यादव ने चुनाव लड़ रहे थे.
    - सिंधिया 2019 का लोकसभा चुनाव हर गए थे, उन्होंने तगड़ी वापसी की है.

  • Gwalior-Chambal LIVE Counting: ग्वालियर-चंबल चारों सीटों पर भाजपा आगे

    - गुना में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया 2.62 लाख वोटों से आगे, कांग्रेस के राव यादवेंद्र पीछे
    - ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाह 22 हजार वोटों से आगे, कांग्रेस के प्रवीण पाठक पीछे
    - भिंड में बीजेपी की संध्या राय करीब 6 हजार वोटों से आगे, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया पीछे
    - मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर 17 हजार वोटों से आगे, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार पीछे

     

  • Gwalior-Chambal LIVE Counting: ग्वालियर-चंबल की जनता ने कर दिया खेला, 4 सीटों पर आगे निकली भाजपा

    - गुना में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया 2,11,773 वोटों से आगे, कांग्रेस के राव यादवेंद्र पीछे
    - ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाह 15,676 वोटों से आगे, कांग्रेस के प्रवीण पाठक पीछे
    - भिंड में बीजेपी की संध्या राय करीब 2,425 वोटों से आगे, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया पीछे
    - मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर 14,048 वोटों से आगे, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार पीछे

  • Gwalior-Chambal LIVE Counting: 10 बजे तक ग्वालियर-चंबल की 4 सीटों पर भाजपा आगे

    - ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाह 9,745 वोटों से आगे, कांग्रेस के प्रवीण पाठक पीछे
    - गुना में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया  87,861 वोटों से आगे, कांग्रेस के राव यादवेंद्र पीछे
    - भिंड में बीजेपी की संध्या राय करीब 7,193 वोटों से आगे, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया पीछे
    - मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर 12,136 वोटों से आगे, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार पीछे

  • MP Lok Sabha Election Result: ग्वालियर-चंबल की चारों सीटों पर आगे BJP

    - मुरैना में बीजेपी के शिव मंगल सिंह तोमर आगे
    - 4,302 वोटों से पिछले कांग्रेस के सत्यपाल सिकरवार
    - भिंड में संध्या राय 2,253 वोटों से आगे 
    - ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाहा 11,000 वोटों से आगे
    - गुना में सिंधिया 35,256 वोटों से आगे

  • Guna Chunav Result: मुरैना में कांग्रेस के सिकरवार आगे

    - गुना से भाजपा के लिए आई अच्छी खबर
    - गुना सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे 
    - कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह शुरुआती रुझानों में पिछड़े

  • MP Lok Sabha Election Result: चुनावी नतीजों पर भोपाल से नजर रखेंगे सीएम यादव

    - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज भोपाल में रहेंगे मौजूद ...
    - काउंटिंग को लेकर कार्यकर्ताओ से सम्पर्क बनाये रखेंगे सीएम ...
    - सभी काउंटिंग सथल पर तैनात भाजपा नेताओ और कार्यकर्ता से उपडेट लेंगे भोपाल से ....
    - कल धार्मिक यात्रा से लौटे हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव...

  • Morena Chunav Result: मुरैना में कांग्रेस के सिकरवार आगे

    - मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार आगे 
    - भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से शिवमंगल सिंह तोमर पीछे
    - मुरैना सीट पर शुरुआती रुझाना आना शुरू

  • Lok Sabha Chunav Result 2024: मुरैना में कड़ी निगरानी में खोला गया स्ट्रांग रूम  

    मुरैना में स्ट्रांग रूम खोला गया. इसके बाद डाक मत पत्रों को बाहर लाया गया. मुरैना और श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना शुरू हो चुकी है. डाक मत पत्रों की गणना के बाद EVM की गिनती शुरू होगी. मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों में अधिकतम 22 राउंड में गणना होंगी. मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों में 14-14 मतगणना टेबल लगेगी. मुरैना जिला की मुरैना विधानसभा सीट में मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई गई हैं. प्रत्याशियों के मतगणनाकर्मी मतगणना कक्ष में पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की कई जगह चेकिंग कर रही है.

  • MP Lok Sabha Chunav: ठीक 8 बजे से शुरू होगी गिनती, पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र

    - ग्वालियर लोकसभा सीट समेत मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 
    - सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे, इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. 
    - मतगणना शुरू होने के आधे घंटे बाद रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे.
    - दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन जीत रहा है कौन हार रहा है. 

  • Morena Chunav: मुरैना- श्योपुर में जल्द शुरू होगी वोटों की गिनती

    मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी. 6 विधानसभाओं की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज मुरैना तो वहीं दो विधानसभाओं की मतगणना श्योपूर में की जाएगी. मुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगड़ना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मत गणना के लिए सभी विधानसभाओं के अलग-अलग 6 कच्छ बनाए गए हैं और उनमें 14 चौदह टेबल लगाई गई है.

  • Chunav: भिंड-दतिया की मतगणना शासकीय आईटीआई कॉलेज में होगी

    भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र क्रमांक -2 की मतगणना के लिए शासकीय आईटीआई कॉलेज में जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण करली है. मतगढ़ना भिंड जिले की पांच विधानसभा सीटों भिंड, लहार, अटेर, मेहगांव और गोहद की मतगणना की अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है. वहीं दतिया जिले की तीन विधानसभा सीटों दतिया से सेंबड़ा और भांडेर की मतगणना दतिया पालिटेक्निकल कॉलेज दतिया में मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे शुरू होगा, जिसमें पहले पोस्टल वैलेट पेपर की गिनती होगी और 8:30 बजे से ईवीएम की मतगणना शुरू होगी. 

  • Chunav: गुना में 8 बजे से शुरू होगी गिनती

    लोकसभा मतगणना के लिए डाक मतपत्रों को ट्रेजरी ऑफिस से मतगणना स्थल शासकीय श्रीमंत माधवराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आज शाम 4 शिफ्ट किया गया. गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की मतगणना स्थल पर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं. मतगणना कल सुबह 8 बजे से की जाएगी, जिसमें तीन विधानसभा गुना संसदीय क्षेत्र की रहेगी रहेंगी और दो विधान सभा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की भी रहेंगी. कुल 5 विधानसभाओं की मतगणना शासकीय महाविद्यालय पर की जाएगी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. मतगणना कर्मियों और पार्टियों के पदाधिकारियों सहित पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अलग अलग प्रवेश मार्ग बनाए हुए हैं.

  • Gwalior-Chambal Lok Sabha Chunav Result Live:
    -लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से होगी शुरू
    -मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी की गई

     

  • Gwalior-Chambal Lok Sabha Chunav Result Live:
    मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.
    जिसमें ग्वालियर-चंबल की क्षेत्र की 4 सीटें भी शामिल हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link