Lok Sabha Election 2024: छतरपुर (खजुराहो)। देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद बीजेपी का कॉन्फिडेंस हाई है. पार्टी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी है. अमित शाह हों या खुद पीएम मोदी हो. पार्टी का हर आला नेता चुनाव जीतने के लिए लगा हुआ है. इसी क्रम में अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है. पहले वो ग्वालियर फिर खजुराहो और उसके बाद भोपाल पहुंचे. खजुराहो की सभा में शाह ने कहा की झोली लेकर आया हूं आप 29 सीटें दें. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस पर शाह का अटैक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज देश के राजनीतिक परिदृश्य में अब दिखाई नहीं देती. मैं कुछ सवाल कांग्रेस के लिए छोड़ रहा हूं दिग्विजय सिंह कान खोलकर सुन लो.
- मनमोहन सरकार ने एमपी के लिए एक लाख 99 हज़ार करोड़ रुपए आपने 10 साल में दिए
- 7 लाख 74 हज़ार करोड़ मोदी सरकार ने दस साल में दिये
- हमने बंटाधार से विकसित एमपी बनाया है


झोली में मांग 29 सीट
अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां झोली लेकर आया है. आप 29 के 29 कमल इस झोली में डाल दें. बूथ का कार्यकर्ता बूथ का नरेंद्र मोदी बनकर खड़ा रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप डटकर खड़े रहें. सभी कार्यकर्ता, महिला, युवा और किसान से संपर्क करें.


खजुराहो में शाह ने क्या-क्या कहा
- खजुराहो में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा ये 400 से ज्यादा सीटें जीत संकल्प का सम्मेलन है
- कार्यकर्ता सम्मेलन में शाब ने कहा कि 400 पार का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के बगैर संभव नहीं हो सकता है
- कार्यकर्ता में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि विजय की भूख मंद मत करिए, इस बार सभी बूथ जीतना है
- ये साल खास है इस साल 500 साल बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं


दिल्ली से निकलते ही दी थी जानकारी
आज शाह मध्य प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने सुबह दिल्ली से ही दी था. शाह ने कहा था कि आज मध्य प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं व प्रदेश की जनता के बीच रहूंगा. ग्वालियर में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद खजुराहो में बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करूंगा. शाम को भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन के माध्यम से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों से संवाद करूंगा.