Chhindwara Lok Sabha Seat Nakulnath: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की बात करें तो यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प है. छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी जहां कांग्रेस पार्टी ने 2019 में एमपी में जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो कांग्रेस ने मौजूदा सांसद नकुल नाथ को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू  हैं, जिन्होंने हाल ही में कमल नाथ के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे. आज कमलनाथ के बेटे और वर्तमान छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान पूरा नाथ परिवार मौजूद रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या नकुलनाथ बचा पाएंगे 'नाथ' का गढ़?
छिंदवाड़ा और कमल नाथ एक दूसरे के पर्याय हैं, कमल नाथ ने यहां इतने लोकसभा चुनाव जीते हैं कि पूरे देश में जब भी छिंदवाड़ा की बात होती है तो लोगों की जुबान पर भी कमल नाथ का नाम भी आता है. कमल नाथ यहां से 9 बार सांसद का चुनाव जीते. 2014 में मोदी लहर में भी कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में एक लाख से ज्यादा के अंतर से चुनाव जीता था. 2019 में जब लोकसभा चुनाव थे तब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और इसलिए उनका मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रहना जरूरी था. इसके चलते इस सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने चुनाव लड़ा. जहां नकुलनाथ भी कमलनाथ की तरह चुनाव जीते. हालांकि, नकुल नाथ की जीत करीब 37,000 वोटों से हुई थी और मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जहां चुनाव हुए थे, यह जीत का सबसे कम अंतर था. बीजेपी की बात करें तो वह छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रही है. कई कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. इसलिए यहां मुकाबला बहुत ही कांटे का है और इस पर सबकी नजर है.


नकुलनाथ की बात करें तो उनकी गिनती देश के सबसे अमीर सांसदों में होती है. 2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति लगभग 660 करोड़ रुपये है, जबकि देनदारियां लगभग 87 लाख रुपये हैं. वहीं, नकुल नाथ ने बे स्टेट कॉलेज, बोस्टन, मैसाचुसेट्स से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है.