Ghaziabad CAT News: जैक सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. बिल्ले को खरीदने और पालने के प्रस्ताव लेकर लोग दंपति के पास आ रहे हैं. मालिक बिट्टू चौहान ने बताया कि लोग उसे खरीदने के लिए लाखों रुपये का ऑफर दे रहे हैं.
Trending Photos
Ghaziabad News: अक्सर लोगों का कहना होता है कि चलो डॉगी तो सही है पर बिल्ली पालने से क्या फायदा तो गाजियाबाद के इस परिवार से जाकर जरूर मिलिए. इस परिवार ने घर पर जैक नाम का एक बिल्ला पाल रखा है जो उनका हर कहा मानता है. अगर कभी परिवार बाहर घूमने चला जाता है तो उनके लौटने पर दरवाजा भी जैक ही खोलता है. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना है.
दरअसल इंदिरापुरम के रहने वाले बिट्टू और शबाना को बिल्ली पालने का शौक था. इसलिए वह अपने यहां बिल्ली के बच्चे को ले आए और उसका नाम रखा जैक. परिवार ने बताया कि जैक बेहद समझदार है और उनका बहुत कहना मानता है. वह उनके पास पिछले 2 साल से है. एक रात जब वह किसी समारोह से घर लौटे, तब तक बेटा सो चुका था. कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह नहीं उठा.
देखें समझदार बिल्ले का वीडियो : Viral Video: गाजियाबाद का स्पेशल बिल्ला सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इसके बाद जैक ने गेट पर लटककर उसे खोल दिया. हैब वह बार-बार ऐसा करने लगा तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. अब जैक सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. बिल्ले को खरीदने और पालने के प्रस्ताव लेकर लोग दंपति के पास आ रहे हैं.
बिट्टू चौहान ने बताया जैक जब कुछ दिनों का ही था, तब उसे बुलंदशहर से अपने घर लाए थे, तब से इसे अपने परिवार के सदस्य की तरह ही पाल रहे हैं. उनके घर में कई बिल्लियां है, जिनमें से वह कुछ बच्चों को अपने परिचितों को गिफ्ट भी कर चुके हैं. पिछले दो साल से बिल्ला उनके घर में रह रहा है. उसका स्वभाव बहुत मिलनसार है. जब उनकी बेटी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तब से लोग उसे खरीदने के लिए लाखों रुपये का ऑफर दे रहे हैं.
वहीं शबाना चौहान ने बताया जैक अब 3 साल का होने जा रहा है. वह शबाना से काफी प्यार करता है और उनका कहना भी मानता है. वह जब कभी बाहर चली जाती है तो बिल्ला काफी परेशान हो जाता है. बिल्ला बिल्कुल उनके पारिवारिक सदस्य जैसा बन चुका है. बिल्ले जैक के साथ दंपति काफी खुश है.
इनपुट: पीयूष
ये भी पढ़ें: महिला संग नोएडा में पकड़े गए एक नेता, झाड़ियों के पीछे कार में मना रहे थे रंगरेलियां