Lok Sabha election 2024: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी सामने आई है कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. सूत्रों के मुताबिक,  छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ को 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने मंजूरी दे दी है.  नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र हैं. जल्द हो सकता है औपचारिक ऐलान. पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें कि पार्टी चाहती थी कि ये दिग्गज नेता चुनाव लड़ें, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की बात करें तो यह कमलनाथ का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से कमलनाथ लगातार कई सालों तक सांसद रहे. फिर 2019 में जब कमल नाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और उनका मध्य प्रदेश विधानसभा में रहना जरूरी हो गया था, तो कमल नाथ के बाद उनके बेटे नकुल नाथ इस सीट पर उतरे. जहां नकुलनाथ ने भी जीत हासिल की. खास बात ये थी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर हार मिली थी. सिर्फ छिंदवाड़ा में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी.


आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से इस बात की अटकलें तेज थीं कि छिंदवाड़ा से कमलनाथ और नकुलनाथ में से कौन चुनाव लड़ेगा. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में नकुलनाथ भले ही छिंदवाड़ा में जीते थे, लेकिन उनकी जीत का अंतर काफी कम था. छिंदवाड़ा में जीत का अंतर मध्य प्रदेश की सभी सीटों में सबसे कम था. यहां नकुलनाथ करीब 37000 वोटों से चुनाव जीते थे. वहीं, 2014 में मोदी लहर में भी कमलनाथ ने इस सीट पर 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. इस सीट को लेकर सवाल था कि आगामी चुनाव में कमल नाथ लड़ेंगे या नकुल नाथ. अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि नकुलनाथ ही यहां चुनाव लड़ेंगे.