Congress Madhya Pradesh Lok Sabha Candidate: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. मध्य प्रदेश की बात करें तो कांग्रेस ने राज्य में 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें वर्तमान सांसद नकुलनाथ को एक बार फिर छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने कुछ मौजूदा विधायकों को लोकसभा टिकट भी दिया. जिसमें सिद्धार्थ कुशवाहा, ओमकार सिंह मरकाम और फूल सिंह बरैया शामिल हैं. इसके साथ ही पार्टी ने कुछ नए चेहरों को भी मैदान में उतारा है. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों के बारे में जिनके लिए यह पहला बड़ा चुनाव होगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राधेश्याम मुवेल
लोकसभा चुनाव के लिए राधेश्याम मुवेल को धार से कांग्रेस का टिकट मिला है. राधेश्याम मुवेल का यह पहला बड़ा चुनाव होगा. आपको बता दें कि इस सीट से विधायक हनी बघेल और महेंद्र कन्नौज भी दावेदार थे. हालांकि, पार्टी ने मुवेल पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पिछले चुनाव में यहां बीजेपी को जीत मिली थी.


पोरलाल खरते
खरगोन में कांग्रेस ने पोरलाल खरते को मैदान में उतारा है, जो यूथ कांग्रेस से भी जुड़े थे. अरुण यादव और भूरिया परिवार से उनके अच्छे संबंध माने जाते हैं. आपको बता दें कि खरते  पहली बार कोई बड़ा चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि खरगोन सीट के लिए केदार डाबर और विधायक बाला बच्चन का भी नाम चल रहा था, लेकिन कांग्रेस ने खरते को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है.


पंकज अहिरवार 
2024 के चुनाव में कांग्रेस ने टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता वीरेंद्र खटीक के खिलाफ पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा है. आगामी चुनाव 42 वर्षीय अहिरवार का पहला लोकसभा चुनाव होगा. पंकज अहिरवार की बात करें तो उनके पास मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी है. इसके अलावा अहिरवार अंबेडकर मिशन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.