Waqf Board Controversy: महंत ने कही 'मुसलमानों से वोटिंग पावर छीनने' की बात; बढ़ रहा वक्फ का मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2532527

Waqf Board Controversy: महंत ने कही 'मुसलमानों से वोटिंग पावर छीनने' की बात; बढ़ रहा वक्फ का मामला

Waqf Board Controversy: कर्नाटक में वक्फ और किसानों के दरमियान जमीन को लेकर संघर्ष चल रहा है. इस बीच महंत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी ने कहा है कि "ऐसा कानून लाया जाना चाहिए जिसमें मुस्लिम समुदाय के पास वोट देने का अधिकार न हो."

Waqf Board Controversy: महंत ने कही 'मुसलमानों से वोटिंग पावर छीनने' की बात; बढ़ रहा वक्फ का मामला

Waqf Board Controversy: बीते अगस्त से वक्फ बोर्ड पर विवाद चल रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के इस सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक पास हो सकता है. वक्फ पर खूब बयानबाजी भी हो रही है. ऐसे में विश्व वोक्कालिगा महासमस्तन मठ के महंत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामीजी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वक्फ बोर्ड पर जारी विवाद के बीच बयान दिया है कि मुसलमानों से उनके वोट देने का अधिकार छीन लेना चाहिए. 

वक्फ के खिलाफ एकजुट होने की अपील
कर्नाटक राज्य में वक्फ और किसानों के दरमियान रस्साकशी जारी है. ऐसे में महंत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी ने राज्य में किसानों और उनकी जमीन की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होने की गुजारिश की है. इसके साथ उन्होंने बयान दिया है कि "ऐसा कानून लाया जाना चाहिए, जिसमें मुस्लिम समुदाय के पास वोट देने का अधिकार न हो." स्वामीजी ने कहा कि "यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई वक्फ बोर्ड न हो." उन्होंने कहा कि "किसी और की जमीन छीनना 'धर्म' नहीं है." स्वामीजी ने कहा, "किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सभी को लड़ना चाहिए... ऐसा कहा जाता है कि वक्फ बोर्ड किसी की भी जमीन पर दावा कर सकता है. यह बहुत बड़ा अन्याय है... किसी और की जमीन छीनना धर्म नहीं है... इसलिए सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ना चाहिए कि किसानों की जमीन उनके पास ही रहे."

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में वक्फ अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई; किसानों से जमीन खाली कराने का है मामला

मुसलमानों से छीना जाए वोटिंग का अधिकार
बेंगलुरु में भारतीय किसान संघ की तरफ से आयोजित विरोध सभा को खिताब करते हुए स्वामी कहा, "किसान अन्नदाता हैं, इसलिए उन्हें बचाया जाना चाहिए और उन्हें बढ़ावा दिया जाना चाहिए, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई भी उनकी जमीन व संपत्ति न छीने." स्वामीजी ने दावा किया, "हर किसी को सुनिश्चित करना चाहिए कि वक्फ बोर्ड न हो... क्योंकि नेता वोटों के लिए चीजें करते हैं. एक ऐसा कानून लाया जाना चाहिए जिसमें मुस्लिम समुदाय के पास वोट देने का अधिकार न हो... ऐसा निश्चित रूप से किया जाना चाहिए. पाकिस्तान में, उन्होंने ऐसा किया है, वहां दूसरों के पास वोट करने का अधिकार नहीं है."

पाकिस्तान का जिक्र
महंत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामी ने कहा, "इसी तरह, भारत में भी, अगर हम यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें (मुसलमानों को) वोट देने का अधिकार नहीं है, तो वे अपने आप में (सीमित) रहेंगे और हर कोई शांति से रह सकता है." कर्नाटक के कुछ हिस्सों में किसानों और अन्य लोगों के एक वर्ग ने यह इल्जाम लगाया है कि उनकी जमीनों को वक्फ संपत्ति के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसका विभिन्न किसान समूहों, संगठनों और विपक्षी भाजपा द्वारा विरोध किया गया है.

Trending news