MP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से ही चुनाव आयोग एक्शन में नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में भी अब तक करोड़ों की जब्ती हुई है, जबकि अवैध शराब, सोना चांदी की तस्करी पर भी एक्शन जारी है. 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हुई थी, जिसे 16 अप्रैल को एक महीना पूरा हो गया है. तब से लेकर अब तक जांच एजेंसियों ने प्रदेश में कितने रुपये जब्त किए इसको लेकर मध्य प्रदेश इलेक्शन कमीशन CEO अनुपम राजन ने आंकड़े जारी किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

135 करोड़ की जब्ती 


मध्य प्रदेश इलेक्शन कमीशन CEO अनुपम राजन ने बताया कि केश, शराब, ड्रग्स और सोना-चांदी की जब्त की गई खेपों का कुल बाजारू दाम 135 करोड़ रुपए हैं. पहले ही महीने में 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार 32 करोड़ रुपए ज्यादा जब्त कर लिए गए हैं. अनुपम राजन ने बताया कि आचार संहिता के इस एक महीने के अंतराल में 18 करोड़ 30 लाख 13 हजार 224 रुपए का नगद कैश जब्त किया गया है. 


ये भी पढ़ेंः MP News: कमलनाथ के करीबी को मिला नोटिस तो गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता ने लगाए BJP पर आरोप


वहीं 18 लाख 63 हजार रुपए की 145 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है. जिसक कीमत 28 करोड़ 38 लाख 11 हजार 595 रुपए है. शराब के साथ-साथ 15 हजार 467 किलोग्राम का ड्रग्स भी एजेंसियों के हाथ लगा है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ 62 लाख 24 हजार 820 रुपयों से ज्यादा है. वहीं 468 किलो ग्राम सोना-चांदी भी पकड़ा गया है. जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा 40 करोड़ 71 लाख 8 हजार 798 की अन्य सामग्री भी जब्त की गई है.


2019 से ज्यादा जब्ती


निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अब तक 2024 की जब्ती 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में ज्यादा हो चुकी है. 2019 में कुल 85 करोड़ 12लाख रुपये की जब्ती हुई थी. जब 2019 की तुलना 2024 में करेंगे तो पाएंगे की 2024 के पहले महीने में ही 2019 से 32 करोड़ अधिक जब्त किए गए हैं. जबकि चुनाव पूरा होते-होते यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. 


ये भी पढ़ेंः सुबह कांग्रेस से इस्तीफा शाम तक थामा BSP का दामन, चंबल में बदलेंगे इस सीट के समीकरण!