Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. मध्य प्रदेश की बात करें तो पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने दोनों चुनावों में मंडला लोकसभा सीट जीती. बहरहाल, अगर आने वाले चुनाव के लिए मंडला लोकसभा सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए चुनौती है. वजह ये है कि यहां पिछले 7 चुनावों में कांग्रेस को केवल 1 में जीत मिली है. दूसरी ओर, भले ही बीजेपी ने यहां पिछले कई लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस लोकसभा में आने वाली ज्यादातर विधानसभा सीटें हार गई. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी चुनाव हार गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jabalpur Lok Sabha Seat 2024: कांग्रेस की हो रही जबलपुर सीट पर हार, 1996 से BJP का लगातार कब्जा बरकरार


जाति समीकरण
गौरतलब है कि मंडला (एसटी) संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश का एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यह डिंडौरी, मंडला, सिवनी और नरसिंहपुर जिलों में फैला हुआ है. 2011 की जनगणना के अनुसार, इस क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2,758,650 है, जिसमें से 91.3% ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. अनुसूचित जाति (एससी) की जनसंख्या 7.67% और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की जनसंख्या 52.54% है


विधानसभा सीटें
मंडला लोकसभा सीट की बात करें तो इसमें 8 विधानसभा सीटें आती हैं. जिनमें शाहपुरा, डिंडौरी, बिछिया, निवास, मंडला, केवलारी, लखनादौन और गोटेगांव शामिल हैं. 



2023 के मध्य प्रदेश चुनाव की बात करें तो भाजपा ने शाहपुरा, गोटेगांव और मंडला में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस डिंडौरी, बिछिया, निवास, लखनादौन और केवलारी में विजयी हुई.


विधानसभा सीट MLA पार्टी
शाहपुरा (ST) ओमप्रकाश दुर्वे BJP
डिंडोरी (ST) ओंकार सिंह मरकाम कांग्रेस
बिछिया (ST) नारायणसिंह पट्टा कांग्रेस
निवास (ST) चैनसिंह वरकड़े कांग्रेस
मंडला (ST) संपतिया उइके BJP
केवलारी रजनीश सिंह कांग्रेस
लखनादौन (ST) योगेन्द्र सिंह बाबा कांग्रेस
गोटेगांव (SC) महेंद्र नागेश BJP

Indore Lok Sabha Seat: इंदौर पर 35 साल से बीजेपी का कब्जा? इस पूर्व CM ने दिलाई थी कांग्रेस को आखिरी जीत


Chhindwara Lok Sabha Seat 2024: छिंदवाड़ा ने हमेशा बचाई कांग्रेस की इज्जत, 24 में BJP की इसलिए है नजर, समझें समीकरण


राजनीतिक इतिहास



1952 में जब देश में पहले लोकसभा चुनाव हुए जिस सीट पर मंडला आता था, उस चुनाव में कांग्रेस के  मंगरुबाबू उईके ने जीत हासिल की थी. वहीं, मध्यप्रदेश के गठन के बाद मंडला में पहली बार 1957 में चुनाव हुए थे. तब से इस सीट पर 9 बार कांग्रेस तो 6 बार भाजपा ने जीत दर्ज हुई है. वहीं, एक बार जनता पार्टी ने भी यहां जीत हासिल की. मंडला में 1957 में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस के मंगरुबाबू उईके ने 1962, 1967 और 1971 तक लगातार जीत का सिलसिला जारी रखा, लेकिन 1977 में कांग्रेस को यहां हार का सामना करना पड़ा. आपातकाल के बाद हुए चुनाव में जनता पार्टी ने यहां जीत हासिल की थी. 1980 में फिर कांग्रेस ने यहां वापसी की और 1991 तक लगातार दमदार जीत दर्ज करती गई.  मोहन लाल झिकराम ने लगातार 3 चुनाव जीते. बीजेपी को यहां पर पहली जीत 1996 में मिली. 1996 से लेकर 2004 तक यहां भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने लगातार चुनाव जीते, लेकिन 2009 में फिर यहां कांग्रेस ने कई सालों बाद जीत हासिल की. फिर 2014 और 2019 में मोदी लहर के सामने यहां कांग्रेस नहीं टिक पाई. भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने दोनों चुनावों में जीत हासिल की.


मंडला के सांसदों की सूची 



साल सांसद पार्टी
1952 मंगरु गणु उइके कांग्रेस
1952 सेठ गोविंद दास कांग्रेस
1957 मंगरु गणु उइके कांग्रेस
1962 मंगरु गणु उइके कांग्रेस
1967 मंगरु गणु उइके कांग्रेस
1971 मंगरु गणु उइके कांग्रेस
1977 श्यामलाल धुर्वे जनता पार्टी
1980 छोटेलाल सोनू कांग्रेस
1984 मोहन लाल झिकराम कांग्रेस
1989 मोहन लाल झिकराम कांग्रेस
1991 मोहन लाल झिकराम कांग्रेस
1996 फग्गन सिंह कुलस्ते BJP
1998 फग्गन सिंह कुलस्ते BJP
1999 फग्गन सिंह कुलस्ते BJP
2004 फग्गन सिंह कुलस्ते BJP
2009 बसोरी सिंह मसराम कांग्रेस
2014 फग्गन सिंह कुलस्ते BJP
2019 फग्गन सिंह कुलस्ते BJP

 


2014 चुनाव का रिजल्ट
2014 के लोकसभा चुनाव में मंडला लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने 5,85,720 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम को 4,75,521 वोट मिले थे. कुलस्ते ने 1,10,199 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.


Mandsaur Seat: 8 बार के MP को हराने वाली महिला नेत्री 2 बार से हार रही चुनाव, क्या राहुल की खास को अब मिलेगा मौका?


2019 चुनाव का रिजल्ट


2019 के लोकसभा चुनाव में, मंडला (एसटी) में मतदान 77.79% रहा था. भाजपा ने 48.59% वोट हासिल करके चुनाव जीता, जबकि कांग्रेस ने 42.15% वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रही. भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते यहां 6वीं बार विजयी हुए थे. चुनाव में उन्होंने 737,266 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस ने कमल सिंह मरावी को मैदान में उतारा, जिन्होंने 6,39,592 वोट हासिल किए थे. वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के रामगुलाम उइके को 48,925 वोट मिले, जो कि 3.22% था.


फग्गन सिंह कुलस्ते हारे चुनाव
फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र से छह बार सांसद का चुनाव जीते हैं. वह वर्तमान में मोदी सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने निवास विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन वे चुनाव हार गए. जो उनके राजनीतिक करियर में एक बड़ा झटका था. गौरतलब है कि कुलस्ते के विधानसभा चुनाव में हारने से उनके राजनीतिक भविष्य के लिए सवाल खड़े हो गए. अब सवाल यह है कि क्या भाजपा उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से टिकट देगी? या आदिवासी बहुल क्षेत्र में अपनी जमीन मजबूत करने के लिए नए चेहरे को आगे लाएगी?


2024 का चुनावी समीकरण
2024 के लोकसभा चुनाव में मंडला लोकसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है. इस सीट पर कांग्रेस ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में सभी पांच विधानसभा सीटें जीतीं हैं. इसलिए भाजपा इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है. वहीं, कांग्रेस के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी. वजह ये है कि यहां पिछले 7 चुनावों में बीजेपी को 6 बार जीत मिली है. अब देखते क्या होता है?