बलरामपुर में जागरूकता की मिसाल! कई किलोमीटर पहाड़ी चढ़कर मतदान करने पहुंचे ग्रामीण
Balrampur Bachwar Para Village Voting: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मतदाता जागरूकता की एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है. 8 किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर बसे बचवार पारा गांव के ग्रामीणों ने दुर्गम रास्तों को तय करते हुए मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने वोट डाले...
बलरामपुर में मतदाताओं का उत्साह
मतदाता जागरूकता की एक बानगी बलरामपुर जिले से देखने मिली है. यहां 8 किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर बसे ग्रामीण आज अपने मतों का प्रयोग करने के लिए पहाड़ी और दुर्गम रास्ते को तय करते हुए अपने पोलिंग बूथ में पहुंचकर अपने अपने मतों का प्रयोग किया है.
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान
आज छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण में बलरामपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.
बचवार पारा गांव
आपको बता दें कि बलरामपुर विकासखंड के खड़िया डामर ग्राम पंचायत का आश्रित गांव बचवार पारा पहाड़ों पर बसा हुआ है. यहां के ग्रामीण अपने निजी काम के लिए जंगल के रास्ते से आते-जाते हैं.
जागरूकता की मिसाल
हालांकि, आज यहां छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदाता जागरूकता की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली.
ग्रामीणों ने किया मतदान
ग्रामीणों ने मतदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए आज दुर्गम और पहाड़ी रास्ते को तय करते हुए गांव के 68 मतदाताओं ने बुद्धुडीह मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया.
उत्साहपूर्वक मतदान किया गया
मतदान के संबंध में जनपद सीईओ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया है.
चुनौती के बाद भी वोटिंग
आपको बता दें कि पहाड़ों पर बसे बचवार पारा में करीब 25 घरों की आबादी निवास करती है और यही कारण है कि सड़क मार्ग से यहां पहुंचना आज भी शासन-प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है.
प्रेरक उदाहरण किया पेश
हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करके मतदाता जागरूकता का एक प्रेरक उदाहरण पेश किया है.