Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के बाद अब दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को विंध्य अंचल में चुनावी सभा करेंगे. राहुल सतना लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में सभा करेंगे. खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने सतना का दौरा किया था, ऐसे में अब लोकसभा चुनाव में भी राहुल सतना में प्रचार करेंगे. सतना लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सतना में किया था प्रचार 


राहुल गांधी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में सतना में प्रचार किया था. खास बात यह है कि सतना सीट पर कांग्रेस को जीत भी मिली थी. ऐसे में कांग्रेस ने सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को ही लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है, राहुल गांधी खुद उनके समर्थन में प्रचार करने पहुंच रहे हैं. बीते 6 महीने में राहुल गांधी का सतना में यह दूसरा दौरा है. कांग्रेस सतना लोकसभा सीट पर इस बार पूरा जोर लगाती नजर आ रही है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खुद लगातार यहां प्रचार कर चुके हैं, ऐसे में राहुल गांधी के दौरे की तैयारियां कांग्रेस ने शुरू कर दी हैं. 


ये भी पढ़ेंः MP की 6 सीटों पर वोटिंग का एनालिसिस, जानिए किस सीट पर कैसा रहा मतदान


सतना से विंध्य पर नजर 


राहुल गांधी की सतना लोकसभा सीट पर होने वाली सभा के जरिए कांग्रेस रीवा सीट भी साधना चाहती है. पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद अब सतना और रीवा में वोटिंग होनी है, कांग्रेस इस बार दोनों सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. हालांकि विधानसभा चुनाव में सतना लोकसभा सीट के तहत आने वाली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था. लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी यहां पूरी ताकत लगाती नजर आ रही है. 


दिलचस्प है सतना सीट का मुकाबला 


बता दें कि सतना लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी और और कांग्रेस में मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. जबकि पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे यहां बसपा का भी रोल चुनाव में अहम हो सकता है. बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद गणेश सिंह को ही टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को मौका दिया है. दोनों नेता विधानसभा चुनाव में भी आमने-सामने थे. जहां सिद्धार्थ को जीत मिली थी. लेकिन हार जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहा था. ऐसे में अब दोनों प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में भी आमने-सामने हैं, जिससे यहां मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है. एक तरफ कांग्रेस ने पूरा दम लगाया है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी पूरा जोर लगा रखा है. 


ये भी पढ़ेंः MP Politics: पूर्व कांग्रेसियों ने BJP की बढ़ाई मुसीबत! अब नाराज पूर्व मंत्री को मनाने घर पहुंचे वीडी शर्मा