MP में राजनाथ सिंह ने सुनाया BJP के `घोषणापत्र का किस्सा`, PM मोदी ने कही थी यह बात
Rewa Lok Sabha Seat: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एमपी के मऊगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 2014 में बनाए गए बीजेपी के घोषणापत्र का एक किस्सा सुनाया.
Rajnath Singh In Mauganj: 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जो घोषणा पत्र तैयार किया था, उसके पहले राजनाथ सिंह और पीएम मोदी के बीच अहम बातचीत हुई थी, जिसका किस्सा उन्होंने मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक चुनावी सभा में बताया. राजनाथ सिंह गुरुवार को रीवा के मऊगंज में बीजेपी प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बीजेपी जो कहती है वह करती है, हम सोझ-समझकर और नापतोल कर घोषणापत्र तैयार करते हैं.
पीएम मोदी ने कही थी यह बात
राजनाथ सिंह ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए घोषणा पत्र के दौरान उनकी और पीएम मोदी की बातचीत हुई थी. क्योंकि भाजपा जो कहती है वह करती भी है. 2014 में जब वे(पीएम मोदी) प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने थे तो मैं ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था, उन्होंने मुझसे कहा था कि घोषणापत्र में कुछ ऐसा ना हो कि जिसे हम कह दें और फिर कर ही ना पाएं. इसलिए हमने जो कुछ लिखा वह किया, इसलिए 2024 के घोषणापत्र के लिए भी मुझे ही अध्यक्ष बनाया गया है. क्योंकि पीएम मोदी हर काम नापतोल करके ही करते हैं.'
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को ही पीएम पद का चेहरा घोषित किया गया था. इस फैसले में बीजेपी के तब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का बड़ा योगदान था. बाद में दोनों ने बीजेपी के घोषणा पत्र को बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. जिसका किस्सा उन्होंने मऊगंज में सुनाया. खास बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी के घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ही हैं.
'रामराज्य आने का शुभ संकेत है'
राजनाथ सिंह ने कहा '1984 से लगातार भाजपा अपने घोषणापत्र में कहती चली आ रही है कि हमारी सरकार बनेगी, संसद के दोनों सदनों में हमें बहुमत मिलेगा तो अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनाने से हमें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोग पाएगी. हुआ है अदालत के फैसले से लेकिन अवसर हम लोगों को मिला है. भगवान राम अपनी झोपड़ी से निकलकर अपने महल में स्थापित हो चुके हैं. मुझे लगता है कि भारत में ये राम राज्य आने का शुभ संकेत है.'
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ की ये लोकसभा सीटें हैं खास, जहां हिंदी पट्टी में तेलगू-उड़िया समेत इन भाषाओं में होता है प्रचार
'हिंदू-मुसलमान में भेद नहीं करते'
राजनाथ सिंह ने कहा कि रामराज्य का मतलब क्या होता है, रामराज्य हम किसे कहते हैं, जहां अधिकार बोध के बजाए कर्तव्य बोध हो. जो कहते हैं कि हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि हिंदू-मुसलमान, सिख, ईसाई सबकी बात करते हैं, भाजपा किसी से भी भेदभाव नहीं करती है, हम तो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं और उसी पर चलते हैं.'
एक देश एक चुनाव का किया समर्थन
केंद्रीय रक्षामंत्री ने एक देश एक चुनाव का समर्थन भी किया है. उन्होंने कहा 'विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताया है, इसलिए अब लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही करना है. हालांकि चार महीने में ही चुनाव हो रहे हैं फिर से वोट करना पड़ेगा, इसलिए एक देश एक चुनाव होना चाहिए. मैंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में बात की थी. क्योंकि पांच साल में देश में दो से ज्यादा चुनाव नहीं होना चाहिए.' बता दें कि राजनाथ सिंह रीवा के मऊगंज में बीजेपी प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा के पक्ष में सभा करने के बाद सतना के नागौद भी जाएंगे, जहां वह बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह के समर्थन में सभा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः MP के किसानों के लिए बड़ी खबर, बारिश से फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी मोहन सरकार!