MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव समापन के साथ ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दोनों राजनीतिक दल यानी भाजपा कांग्रेस के साथ ही अन्य सियासी दल भी आम चुनाव के लिए काभी एक्टिव हो गए हैं. बीजेपी 2019 में 28 सीटें जीतने के बाद इस बार 29 जीत के लिए प्लान बना रही है. वहीं विधानसभा के रिकवरी करने के लिए कांग्रेस प्लान कर रही है. आइये ऐसे में समझते हैं विंध्य की रीवा लोकसभा क्षेत्र के समीकरण और इतिहास और विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम के अर्थ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 चुनाव का परिणाम क्या था?
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को हरा दिया था. इस चुनाव में उन्होंने 583769 यानी 57.61 फीसदी वोट हासिल किया था. जबकि, उनके मुकाबले सिद्धार्थ तिवारी को महज 270961 यानी 26.74 फीसदी वोट मिले.


चुनावी इतिहास
रीवा लोकसभा के चुनावी इतिहास की बात करें तो यहां कांग्रेस 1967 के बाद से ही काफी कमजोर हैं. यानी 1962 में हुए चुनाव के बाद यहां से कांग्रेस को कभी भी लगातार 2 जीत नहीं मिली है. पिछले 40 साल में कांग्रेस यहां से केवल एक बार ही जीत हासिल कर पाई है. वहीं बीएसपी ने यहां से 3 चुनाल जीते हैं.


 


लोकसभा का इतिहास
साल सांसद पार्टी
1984 मार्तंड सिंह कांग्रेस
1989 यमुना प्रसाद शास्त्री जनता दल
1991 भीम सिंह पटेल BSP
1996 बुद्धसेन पटेल BSP
1998 चंद्रमणि त्रिपाठी BJP
1999 सुंदर लाल तिवारी कांग्रेस
2004 चंद्रमणि त्रिपाठी BJP
2009 देवराज सिंह पटेल BSP
2014 जनार्दन मिश्र BJP
2019 जनार्दन मिश्र BJP

 

क्या है समीकरण?
रीवा लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है. यह मुख्य रूप से ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है जहां साक्षरता दर 71.62% के करीब है. यहां 8,21,800 पुरुष और 7,22,919 महिलाएं मतदाता हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 16.22% फीसदी और अनुसूचित जनजाति 13.19% के करीब है. क्षेत्र में ब्राम्हणों और ठाकुरों का अच्छा खासा वर्चश्व है.


 


जिलेवार विधानसभाएं
जिला विधानसभा
रीवा सिरमौर
  सेमरिया
  त्योंथर
  मनगवां
  गुढ़
  रीवा
  मऊगंज
  देवतालाब

 

इलाके की विधानसभा सीटों के परिणाम
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में सीटी लोकसभा में आने वाली 8 में से 7 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. यानी इस बार यहां बीजेपी का दबदबा बना हुआ है. इस इलाके में बीजेपी हमेशा मजबूत रही है. हालांकि, उसे टक्कर कांग्रेस के स्थान पर बीसपी या फिर सपा से मिली है.


 


विधानसभावार स्थिति
विधानसभा विधायक पार्टी
सिरमौर दिव्यराज सिंह बीजेपी
सेमरिया अभय मिश्रा कांग्रेस
त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी
मनगवां नरेंद्र प्रजापति बीजेपी
गुढ़ नागेंद्र सिंह बीजेपी
रीवा राजेंद्र शुक्ल बीजेपी
मऊगंज प्रदीप पटेल बीजेपी
देवतालाब गिरीश गौतम बीजेपी

 

बीजेपी कांग्रेस वोट शेयर वोट शेयर
2019 लोकसभा चुनाव में यहां से जनार्दन मिश्रा बीजेपी- 583769 यानी 57.61 फीसदी और सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस-270961 यानी 26.74 फीसदी वोट मिले. कुछ यही हाल 2014 के लोकसभा चुनाव में रहा. जनार्दन मिश्रा बीजेपी- 383320 यानी 46.78 फीसदी और सरतेंदु तिवारी कांग्रेस- 214594 यानी 26.19 वोट मिले थे.


वोटरों के आंकड़े
सीधी में कुल वोटरों की संख्या 1679534 है. इसमें पुरुष और 895347 और महिला वोटर- 784176 हैं. जबकि, अन्य वोटरों की संख्या 11 है. 2019 में हुई मतगणना की बात करें तो इलाके में 1014632 वोट पड़े थे. यानी इलाके में कुल 60.41 वोट फीसदी वोट पड़े. इसमें से 2891 वोट नोट को डाले गए.