Satna Lok Sabha Chunav: विंध्य अंचल की सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में इस बार मुकाबला कड़ा दिखा था. क्योंकि विधानसभा चुनाव में आमने-सामने रहे दोनों प्रत्याशी फिर से मैदान में थे. बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद गणेश सिंह को टिकट दिया था तो कांग्रेस ने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को लड़ाया था. जबकि पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. जिससे इस सीट के नतीजों पर सबकी निगाहें थी. लेकिन बीजेपी के गणेश सिंह ने यहां पांचवीं बार जीत का परचम लहरा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांचवीं बार जीती सपा


सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह 84 हजार 949 वोट से चुनाव जीते हैं. गणेश सिंह को कुल 4 लाख 59 हजार 728 वोट मिले हैं. खास बात यह है कि बीजेपी लगातार इस सीट पर पांचवीं बार चुनाव जीती है. गणेश सिंह 2004, 2009, 2014, 2019 और अब 2024 में लोकसभा चुनाव जीते हैं. 


विधानसभा चुनाव भी लड़े थे दोनों प्रत्याशी 


दरअसल, गणेश सिंह और सिद्धार्थ कुशवाहा के बीच विधानसभा चुनाव में भी मुकाबला हुआ था, बीजेपी ने सांसद गणेश सिंह को विधानसभा चुनाव लड़ाया था. जबकि कांग्रेस की तरफ से सिद्धार्थ कुशवाहा मैदान में थे. जहां चुनाव में सिद्धार्थ कुशवाहा को जीत मिली थी. लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गणेश सिंह ने एक तरह से विधानसभा चुनाव में मिली हार का बदला ले लिया है. 


2019 में ऐसा था नतीजा 


2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गणेश सिंह ने 5 लाख 88 हजार 753 यानी 52.87 फीसदी वोट हासिल किए थे. जबकि कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी को 3 लाख 57 हजार 280 यानि 32.08 फीसदी वोट मिले थे. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी गणेश सिंह ने बाजी मारी थी. इस चुनाव में बीजेपी के गणेश सिंह को 3 लाख 75 हजार 288 यानी 46.78 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के अजय सिंह को 3 लाख 66 हजार 600 यानी 40.71 फीसदी वोट मिले थे. गणेश सिंह इस सीट से चार बार से सांसद चुने जा रहे हैं, जबकि कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः  Rewa Lok Sabha Election Result Live: रीवा में दिलचस्प हैं मुकाबला, कौन किस पर पड़ेगा भारी