Lok Sabha Chunav 2024: सीधी। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही दल बदल का सिलसिला जारी है. आए दिन नेता पार्टी बदल रहे हैं. इसमें कांग्रेस को लगातार झटके लगे लगे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और सीधी व्यापारी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने पार्टी छोड़ दी है. माना जा रहा है कि वो सीएम मोहन यादव के सीधी दौरे के समय बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. अब इसी विंध्य में कांग्रेस के लिए बड़े झटके की तरह देखा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले- लालचंद गुप्ता
लालचंद गुप्ता ने कहा कि मुझे पार्टी में आए पांच साल हो गए लेकिन जब-जब मैं प्रदेश कार्यालय जाता हूं हर बार मुझे अपना परिचय बताना पड़ता है. पार्टी में कुछ भी होता है किसी भी मुद्दे को लेकर कोई भी बैठक होती है. मुझे ना बुलाया जाता है न बताया जाता है. पार्टी की कार्यशैली सही नहीं लगी. मुझे सम्मान नहीं मिला जिस कारण मैं पार्टी से इस्तीफा दे दिया हूं.


प्रेस कॉन्फ्रेंस लालचंद गुप्ता ने अपने इस्तीफे को लेकर मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास 24 घंटे हैं. इसके बाद बता दूंगा क्या करना है. माना जा रहा है विंध्य में लालचंद गुप्ता की नाराजगी कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.


बीजेपी में हो सकते हैं शामिल?
कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं. वो भाजपा प्रत्याशी राजेश मिश्रा का नामांकन में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव के सामने ही अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ  लालचंद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.


चार चरणों में हैं चुनाव
16 मार्च, शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लग गई है. इसी के तहत पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. देश में 7 चरणों में होने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरण होंगे. इसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी. सभी का रिजल्ट एक साथ 4 जून को आएगा.