Zee News AI Exit Poll: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व भारत में लोक सभा चुनाव से ठीक पहले ZEE News ने अपनी AI एंकर Zeenia को लॉन्च किया. Zeenia ने इस आम चुनाव को लेकर पहला AI सर्वे किया और AI एग्जिट पोल भी जारी किया. इस एग्जिट पोल में Zeenia द्वारा बताए गए अनुमानित आंकड़े सटीक बैठे. AI एंकर Zeenia के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया. जानिए आखिर Zeenia ने ये पूरा विश्लेषण कैसे किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zeenia  ने दिए सबसे सटीक आंकड़े
Zee News ने 2 जून को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से देश का पहला AI एग्जिट पोल जारी किया था. इसका सैंपल साइज 10 करोड़ था. इस एग्जिट पोल को ZEE News की AI एंकर Zeenia ने पेश किया था, जो सबसे सटीक बैठा.


जानिए Zeenia ने कैसे किया विश्लेषण 
Zeenia एक AI एंकर है, जिसकी कोई अपनी विचारधारा नहीं है.  Zeenia एक AI टूल है, जिसने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों की राय जानी और उस राय के आधार पर अपना एग्जिट पोल तैयार किया. AI एग्जिट पोल के लिए फेसबुक पर 32 लाख से ज्यादा पोस्ट को analyze किया गया. साथ ही 1000 से ज्यादा उम्मीदवारों की प्रोफाइल को ट्रैक किया गया. इस एग्जिट पोल के लिए 10 करोड़ लोगों की राय को प्रोसेस किया गया.


5 देशों में इस्तेमाल की जा चुकी ये तकनीक
Zeenia ने AI एग्जिट पोल के लिए जिस तकनीक का यूज किया है, वो दुनिया के 5 देशों में इस्तेमाल की जा चुकी है. ये देश- अमेरिका, मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना और साइप्रस हैं. जहां इस तकनीक के जरिए चुनाव में AI एग्जिट पोल जारी किया गया था. अमेरिका में साल 2016 और 2020 में हुए चुनाव के लिए AI तकनीक से एग्जिट पोल जारी किया था, जो 80 प्रतिशत सटीक था. इस चुनाव में पहली बार भारत में ZEE NEWS ने इस तकीनक के जरिए AI एग्जिट पोल जारी किया है. 


क्या कहता है Zeenia का AI एग्जिट पोल
देश के पहली AI Zeenia के एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक देश में मोदी सत्ता की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं. यानी PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA एक बार फिर बहुमत हासिल कर सकती है. 


पहली बार AI Exit Poll
ZEE न्यूज की AI एंकर Zeenia के एग्जिट पोल के लिए डेटा कलेक्शन और डेटा प्रोसेसिंग में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. देश में पहली बार AI एग्जिट पोल पेश किया गया है. ता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS ने दिखाए हैं, वो सर्वे एजेंसी के आंकड़े हैं. ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं, सिर्फ एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़े हैं.


ये भी पढ़ें- MP Loksabha chunav result: मध्यप्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर, जश्न शुरू, कांग्रेस को अभी भी उम्मीद