नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के अशोक नगर में शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे अमित शाह रथ से उतरते वक्त अचानक ही लड़खड़ा कर नीचे गिर गए. हालांकि घटना में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. दरअसल, भाजपा अध्यक्ष अशोकनगर में अपनी चुनावी रैली खत्म कर तुलसी पार्क में पहुंची जनसभा को संबोधित करने के लिए अपने रथ से नीचे उतर रहे थे कि उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गए, लेकिन गिरने के बाद सुरक्षा गार्ड की मदद से तुरंत उठ खड़े हुए और मंच पर पहुंचकर सभा को संबोधित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें 28 नवंबर को प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसके चलते कांग्रेस-भाजपा से लेकर अन्य पार्टी क्षेत्र प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर अपने-अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में लगी हैं. इसी क्रम में शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अशोक नगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रैली के बाद जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को टारगेट करते हुए कहा कि 'राहुल बाबा दिन में सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं. राहुल बाबा सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन दिन में सपने मत देखो.'


सभा को संबोधित करते हुए शाह ने आगे कहा कि 'कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश में 55 साल का समय मिला और उन्होंने राज्य को बीमारू बनाकर छोड़ दिया, भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का काम किया है. जिस राहुल गांधी को ये नहीं पता कि आलू फैक्ट्री में बनता है या जमीन के अन्दर होता है वो किसानों का क्या भला करेंगे. दिग्गी राजा के समय किसानों को 18% की दर पर ऋण दिया जाता था और आज शिवराज जी के समय किसानों को बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है.'



उन्होंने आगे कहा कि 'इतिहास उठाकर देख लो. जब से देश में मोदी सरकार आई है, तब से हर चुनाव हमने जीता है. दूरबीन से देखने पर भी देश में कांग्रेस बड़ी मुश्किल से दिखाई देती है. कांग्रेस पार्टी का एक ही काम है झूठ बोलना, जोर से बोलना, सार्वजनिक रूप से बोलना और बार-बार बोलना. कांग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ वादे करने वाली पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी काम करने वाली पार्टी है. कांग्रेस के समय में मध्य प्रदेश की गिनती बीमारू राज्य के रूप में की जाती थी. शिवराज सिंह जी की सरकार ने बीमारू मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है'