MP: 21 सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल, नाराज पालकों ने दी बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की धमकी
इससे पहले राज्य में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं को ऑनलाइन संचालित करने पर विचार किया जा रहा था. लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग और शिक्षा मंडल में हितों के टकराव की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया.
भोपाल: मध्य प्रदेश में 21 सितंबर से दो पालियों में स्कूल खोले जा सकते हैं. राज्य सरकार ने इस संबंध में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्यूर (SOP) जारी कर दिया है. जिसके में मुताबिक फिजिकल डिस्टेंस 6 फीट तय की गई है. ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने सरकार के सामने दो पालियों में कक्षाएं लगाने की बात रखी है.
शिव’राज’ में ‘मुर्दों’ को मुफ्त राशन, चावल घोटाले के आरोपियों पर लगेगा रासुका
हालांकि स्कूलों के इस सुझाव पर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. अगर स्कूल शिक्षा विभाग प्रबंधन की बात मान लेता है तो एक कक्षा के आधे छात्रों को सुबह की शिफ्ट में बुलाया जाएगा, जबकि आधे छात्रों को दूसरी शिफ्ट में बुलाया जाएगा.
वहीं, सरकार और स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से नाखुश भोपाल पालक महासंघ ने भी अपने मंसूबे जाहिर करते हुए नराजगी व्यक्त की है. महासंघ का कहना है कि जब तक राज्य सरकार की तरफ से बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक उन्हें स्कूल नहीं भेजेंगे.
NEET 2020 एंट्रेंस एग्जाम 11 बजे से, परीक्षा केंद्र में जाने से पहले अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें कि बीते कोरोना संकट के चलते राज्य के सभी स्कूल मार्च से ही बंद हैं. बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए अभी तक नया सत्र भी नहीं शुरू हो पाया है, जिसकी वजह से छात्रों का नुकसान हो रहा है.
इससे पहले राज्य में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं को ऑनलाइन संचालित करने पर विचार किया जा रहा था. लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग और शिक्षा मंडल में हितों के टकराव की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया.
Watch Live TV-