मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर की सुवासरा सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को उपचुनाव के प्रचार के दौरान  कुछ स्थानों पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा कुछ नजारा सोमवार की रात सुवासरा विधानसभा सीट के ग्राम बापचा में देखने को मिला. यहां एक जनसभा के दौरान एक युवक ने खड़े होकर हरदीप सिंह डंग से दलबदल का सवाल पूछ लिया. इस पर डंग ने कोई जवाब नहीं दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सालों बाद एक मंच पर, लोधी वोट बैंक पर नजर


जनसभा के दौरान डंग से सवाल पूछते हुए युवक ने कहा कि हमे गर्व था कि आपके सामने सीएम को भी झुकना पड़ता था. लेकिन आप हमारे (जनता) के लिए पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में आ गए. अब कल को आप फिर यहां से दूसरी पार्टी में चले जाएंगे तो? हालांकि डंग ने युवक के सवाल का जवाब नहीं दिए और चुप रहना ही ठीक समझे. इस दौरान डंग को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाना पड़ा.


मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज, 15 और 16 को निर्वाचन अधिकारियों की ट्रेनिंग


आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई स्थानों पर हरदीप सिंह डंग को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पडा है. कांग्रेस कार्यकर्ता डंग से इतना चिढ़ गए हैं कि वे उनकी हर रैली में पहुंच जाते हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हैं. अब तक की जनसभाओं में जिस तरह से डंग का विरोध हो रहा है, उसको देखकर लगता है कि उपचुनावों में डंग की राह आसान नहीं होगी.


Watch Live TV-