ग्वालियरः कोविड19 अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 7 मरीज फंसे, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
ग्वालियर का सुपर स्पेशियलटी जयारोग्य अस्पताल कोविड19 डेडिकेटेड अस्पताल है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आईसीयू के कई बेड भी इस आग की चपेट में आ गए.
भोपालः ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में आग लगने का मामला सामने आया है. इस आग की चपेट में आकर दो मरीज घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
खबर के अनुसार, ग्वालियर का सुपर स्पेशियलटी जयारोग्य अस्पताल कोविड19 डेडिकेटेड अस्पताल है. दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट के चलते अस्पताल में आग लगी, जिससे आईसीयू के कई बेड भी इस आग की चपेट में आ गए. जिससे 7 मरीज इस आग में फंस गए. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन द्वारा आईसीयू के मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया. इस घटना में दो मरीज घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
'कोरोना वॉरियर' डॉक्टर खुद हो गया इंफेक्शन का शिकार, इलाज के खर्च के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन
वहीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल परिसर पहुंच गई और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अस्पताल में आग लगने से कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है. जयारोग्य मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.एसएन अयंगर और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ भी मौके पर पहुंचे.
नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद
बता दे कि आग इतनी भयानक थी कि अस्पताल के बाहर पहुंच रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को अंदर भर्ती किया जाना भी बंद कर दिया गया. जिसके चलते निजी अस्पताल से रेफर किए गए 80 वर्षीय वृद्ध मरीज कई घंटों तक गंभीर हालत में अस्पताल के बाहर ही एंबुलेंस में तड़पते रहे.
आगजनी की सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने हालात का जायजा लिया. कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक का आरोप है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को बने हुए अधिक समय नहीं हुआ है, ऐसे में अस्पताल के अंदर उपयोग किए गए संसाधनों और सामग्री का इतनी जल्दी खराब होना बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहा है. उन्होंने इसकी जांच की मांग की.
WATCH LIVE TV