भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने दतिया जिले के भांडेर में  शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार किसानों और युवाओं के साथ धोखा कर रही है. जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, तब से सौदेबाजी हो रही है. शिवराज के झूठ से झूठ भी शर्मिंदा है. इस दौरान उन्होंने वोटरों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप अपना भविष्य किसे सौंपना चाहते हैं, यह आपको तय करना है. बस मेरा इतना कहना है कि बीजेपी और शिवराज का साथ मत देना, बस सच्चाई का साथ देना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिसाहूलाल के बहाने कांग्रेस ने BJP को घेरा, बोली- अभी और मामले होंगे उजागर


पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छोटा सौदा छुप जाता है, बड़ा सौदा नहीं छुपता है. बीजेपी ने पूरे प्रदेश को खोखला कर दिया था. मुझे ऐसा प्रदेश सौंपा गया था जो भ्रष्टाचार, महिला अपराध और किसानों की आत्महत्या में नंबर एक था. लेकिन हमारी सरकार बनते ही 11 महीने के दौरान कांग्रेस के रीति-नीति के हिसाब से सबको कुछ न कुछ लाभ देने की कोशिश की गई. कमलनाथ ने कहा कि हम वचनबद्ध हैं, मेरी सरकार आते ही बाकी के किसानों का भी कर्ज माफ किया जाएगा. 


कमलनाथ ने कहा कि मैने प्रदेश में निवेश की कोशिश की थी. मैने गौशाला खोलने, कर्जमाफी, सस्ती बिजली और युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. साथ ही पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण भी देना चाहता था.  मेरी गलती थी कि मैने सौदा नहीं किया, अगर मैं सौदा कर लेता तो सरकार बच जाती. लेकिन मुझे सौदे का पद नहीं चाहिए था. 


अरुण यादव ने सिंधिया को कहा देश का गद्दार, मांधाता से बागी विधायक को बताया खोटा सिक्का  


इस दौरान कमलनाथ ने प्रशासनिक अमले को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा बीजेपी प्रशासन के दम पर उपचुनाव लड़ना चाहती है. अधिकारी भी सुन लें, एक महीने बाद हिसाब देना होगा. इसलिए पुलिस वाले वर्दी की इज्जत करें, नहीं तो बाद में वर्दी कहां जाएगी समझ लेना. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित होगा. 


Watch Live TV-