अनूपपुर विधानसभा सीट से संभावित उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे लोगों को नोट बांटते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के नेता बिसाहू लाल सिंह (Bisahulal singh) का पैसे बांटते हुए फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने कहा कि अभी और नेताओं के मामले उजागर होंगे. जबकि कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल (Rajnish Aggrawal) ने इसे केवल भ्रम फैलाने वाला कांग्रेस का सियासी स्टंट बताया है.
अभी और मामले होंगे उजागर
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने अपने एक बयान में कहा कि यह केवल नोट बाटेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इनको नोट बांटें और अब ये जनता में घुसकर नोट बांटेंगे. पूर्व मंत्री शर्मा (PC Sharma) ने कहा कि अभी तो बिसाहूलाल सिंह का उजागर हुआ है. अब बाकी का भी उजागर होगा. कांग्रेस के लोग सजग हैं. जैसे यह उजागर हुआ है बाकी का भी उजागर होगा.
नोटिस का जवाब देने को तैयार
वहीं बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal singh Photo Viral) के बचाव में उतरी बीजेपी ने इसे कांग्रेस का सियासी स्टंट बताया है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि नोट बाटने वाली फोटो को पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम (Omkar Markam) द्वारा ने ट्वीट किया गया है. कांग्रेस नेता भ्रम का वातावरण क्यों खड़ा करते हैं. जाएं चुनाव आयोग और शिकायत करें. बिसाहूलाल सिंह के पास नोटिस आएगा तो वो जवाब दे देंगे.
ये भी पढ़ें: नोट के बदले वोट! शिवराज के मंत्री बिसाहूलाल की फोटो वायरल, फिर EC पहुंची कांग्रेस
तो अब पैसा देकर वोट खरीदेंगे
भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने फिर से तीखा हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा (Durgesh Sharma) ने कहा कि BJP की सदस्यता लेने के बाद बिसाहूलाल सिंह बीजेपी की संस्कृति में रच बस गए हैं. जनता के मताधिकार को बेचकर बीजेपी में चले गए. अब सोच रहे हैं जनता को पैसा बांटकर वोट खरीद लेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि गद्दारी आपने की है. इस बार मप्र (MP Bylection) से भाजपा साफ है.
क्या था मामला?
अनूपपुर विधानसभा सीट से संभावित उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे लोगों को नोट बांटते नजर आ रहे हैं. उनकी यह फोटो कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्विटर पर शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
WATCH LIVE TV