भोपाल: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बागी तेवर दिखाए हैं. निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस पार्टी को परेशानी में डालने वाला बयान दे दिया है. प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि कमलनाथ सरकार बनी रहे या गिर जाए उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा है कि उनके सारे विकल्प खुले हैं और वह भाजपा को भी अपना समर्थन दे सकते हैं. आपको बता दें​ कि प्रदीप जायसवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में बालाघाट जिले के वारासिवनी से निर्दलीय चुनाव जीता था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह पहले कांग्रेस पार्टी में ही थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट कटने पर वह बागी हो गए थे और वारासिवनी से निर्दलीय लड़कर चुनाव जीता. वह कमलनाथ की सरकार में खनिज मंत्री बनाए गए. प्रदीप जायसवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी को हराया था. संजय सिंह मसानी कांग्रेस के टिकट पर वारासिवनी से चुनाव लड़े थे. उनके इस बागी तेवर से मध्य प्रदेश में 'ऑपरेशन लोटस' फिलहाल समाप्त होता नजर नहीं आ रहा.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सियासी संकट पर बोले कैलाश विजवर्गीय, 'आगे-आगे देखिए होता है क्या'


अभी भी मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले तीन से चार विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. खुद पीएल पुनिया और दिग्विजय सिंह यह बात कह चुके हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने भी कहा है कि चार विधायक भाजना के संपर्क में हैं और उन्हें बेंगलुरु में रखा गया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कमलनाथ सरकार के सिर से संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है और किसी भी पल मामला पलट सकता है. 


WATCH LIVE TV