'Operation Lotus' पर शिवराज सिंह चौहान बोले- 'अगर सरकार खुद गिरे तो क्या करें?'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh649578

'Operation Lotus' पर शिवराज सिंह चौहान बोले- 'अगर सरकार खुद गिरे तो क्या करें?'

कांग्रेस के बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर दोनों पक्षों में बयानबाजी जारी है. जहां कांग्रेस आरोप लगा रही है वहीं बीजेपी इन आरोपों को सिरे से नकार भी रही है. 

'Operation Lotus' पर शिवराज सिंह चौहान बोले- 'अगर सरकार खुद गिरे तो क्या करें?'

भोपाल: ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार की सियासत शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर दोनों पक्षों में बयानबाजी जारी है. जहां कांग्रेस आरोप लगा रही है और कह रही है वहीं बीजेपी इन आरोपों को नकार भी रही है. वहीं कांग्रेस कुछ नेता अभी भी बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग की आरोप लगा रही है. 

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने फिर से आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2 चार्टर प्लेन के इंतजाम किए किए थे. इनमें से 12 सीटर विमान से 4 विधायकों को जबरन बेंगलुरू ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 3 विधायक बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग और रघुराज सिंह कंसाना के साथ ही निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को बेंगलुरू ले जाया गया है. बिसाहूलाल सिंह के परिजन उनसे संपर्क नहीं कर पाने से परेशान हो रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि आरोपों के संबंध में उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. प्रेस कांफ्रेंस पर इस खुलासा करेंगे. 

दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप, बताई MP में 'Operation Lotus' की पूरी कहानी

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिय दी. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है. किसान परेशान  हैं. गरीब परेशान हैं, बच्चे परेशान हैं, माताएं-बहनें परेशान हैं. कांग्रेस के विधायक खुद परेशान हैं और मामला उनके घर का है. आरोप हम पर लगाते हैं. यह कौन सी बात हुई. दिग्विजय सिंह के आरोप पर उन्होंने कहा कि मैं तो दिल्ली आता-जाता रहता हूं. भारतीय जनता पार्टी का उपाध्यक्ष हूं. जब बुलाते तब मैं जाता हूं. अभी आगर जा रहा हुं. दिग्विजय सिंह को इससे क्या लेना देना कि मैंने क्या किया, उनका केवल काम आरोप लगाना है. कांग्रेस में इतने गुट हैं कि मारामार मची हुई है. हम कभी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं हुए. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि हमारी मंशा सरकार गिराने की नहीं है. बीजेपी सरकार नहीं गिराना चाहती है. अगर खुद से गिरे तो बीजेपी क्या करेगी. कांग्रेस में आपस में खींचतान हो रही है. 

सांसद विवेक तन्खा ने पार्टी पर उठाए सवाल, बोले- 'MP में प्रदेश अध्यक्ष न होने से ऐसा हुआ'

ऑपेरशन लोटस पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने इसकी जानकारी उन्हें पहले से थी. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश करेगी. कांग्रेस का कोई विधायक BJP में जाने का इछुक नहीं बस असंतोष के कारण ऐसा हो रहा है. 
इस पर झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इस ऑपरेशन से भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा सामने आ गया है. BJP 15 साल में भ्रष्टाचार से कमाया गया कालाधन विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगा रही है. कांग्रेस के सभी विधायकों व सहयोगियों को मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भरोसा. भाजपा अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं होगी. 

कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन शोभा ओझा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 8 विधायकों को अगवा किया गया था. 4 अभी ही मिसिंग हैं. ग्वालियर दक्षिण सीट से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने बोला कि बीजेपी का चल चरित्र और चेहरे में अंतर है. बीजेपी का कृत्य लोकतंत्र की पीठ में छूपा घोपने जैसा है. 

MP: फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार कांग्रेस पार्टी, शिवराज को बताया 'सियासी नाटक' का मास्टर माइंड

इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया था कि कमल नाथ सरकार अपने अंतर्विरोध और अंतर्कलह से ग्रशित है. BJP का किसी से लेना देना नहीं है. हमारा इस पूरे घटना क्रम से कोई लेना देना नहीं है. किसी प्रकार के प्रयास नहीं है. कांग्रेस अपने लोगों की चिंता करे. मेरा स्पष्ट कहना है बीजेपी का इससे कोई लेना देना नही है.

मध्य प्रदेश में सियासी घमासान, आखिर सिंधिया क्यों हैं अंजान?

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के साथ कांग्रेस, बीएसपी, एसपी के 1-1 विधायक हैं. बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. जबकि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान बीजेपी विधायक अजय विशनोई ने कहा कि बीजेपी किसी उठा-पटक की तैयारी में नहीं है. सरकार अपने वजन से गिरेगी. अगर आज मध्यवर्ती चुनाव हुए तो कांग्रेस को धूल चटा देंगे. उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि कांग्रेस के विधायक खुद गायब हो रहा है. विधायकों को सालभर से कमलनाथ लाली-लप्पा दे रहे हैं. इसलिए विधायकों का सब्र टूट गया होगा और वे गायब हो गए हैं.

MP में हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिए कैसे शुरू हुआ 'Operation Lotus'? पढ़ें घटनाक्रम की पूरी टाइमलाइन

कांग्रेस नेता तरुण भानोत ने कहा कि लोकतंत्र में हमारी आस्था है. लोकतंत्र की जड़ें मध्यप्रदेश में काफी मजबूत हैं. ऑल इज नॉट वेल फॉर बीजेपी. हम जोड़-तोड़ में विश्वास नहीं करते. हम तोड़ने की बात भी नहीं करते हैं. हम जोड़ने की बात करते हैं. हमारे पास फोन आया कि हमारे साथी विधायकों को एक होटल में रोका गया है. उन्हें जबरदस्ती वहां पर रोका गया है. जीतू पटवारी और जयवर्धन उनसे मिलने के लिए गए. भाजपा का चरित्र किसी से छुपा नहीं है.
(इनपुट- संदीप भम्मकर/विवेक पटैया)

Trending news