जबलपुर: नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा युवक ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार
शहर के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक ने अपने दोस्त के घर पर दुराचार करने का मामला सामने आया है.
जबलपुर: शहर के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक ने अपने दोस्त के घर पर दुराचार करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे अपने दोस्त के घर ले गया. वहां उसने सॉफ्ट ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर किशोरी को पिला दी. किशोरी के नशे में होने का फायदा उठाकर युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. वहीं किशोरी की मां जब रिपोर्ट कराने जा रही थी, तो युवक ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली. पीड़ित मां-बेटी ने संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़िता का कहना है कि तालिब नाम के युवक को वह बीते दो साल से जानती है. किशोरी और तालिब आपस में प्रेम करते थे. किशोरी ने बताया कि अफेयर के दौरान तालिब ने उसे बात करने के लिए मोबाइल भी दिया था. युवक द्वारा मोबाइल देने की जानकारी जब मां को हुई, तो उसने किशोरी को युवक से संबंध खत्म करने के लिए कहा. किशोरी ने बताया कि मां के समझाने पर उसने तालिब से संबंध खत्म कर लिए थे. वहीं किशोरी की मां ने बताया कि उसने तालिब को भी घर बुलाकर समझाया था, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं माना और किशोरी से बातचीत जारी रखी.
पुलिस के अनुसार, 19 अप्रैल को किशोरी की मां शहर से बाहर गई थी. इस बात की जानकारी होने पर तालिब उसके घर पहुंचा और किशोरी को जबरन बाइक में बिठाकर अपने दोस्त शरीफ के घर ले गया. वहां युवक ने सॉफ्ट ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर किशोरी को पिला दी. किशोरी के नशे में होने पर आरोपी युवक ने उसके साथ जबरन दुराचार किया. आरोपी ने किशोरी को देर रात उसके घर छोड़ दिया. वहीं 25 अप्रैल को आरोपी एक बार फिर किशोरी के घर पहुंचा. उसने किशोरी को धमका कर उसके साथ फिर से दुराचार किया. किशोरी के बताया कि मां के घर लौटने के दो दिन बाद उसने मां को सारी घटना बताई. पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.