मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना में एक लड़के को अजीबो-गरीब बीमारी का पता चला है. दरअसल आशीष नामक युवक बीते डेढ़ साल से शौच के लिए ही नहीं गया है. गौरतलब है कि पीड़ित को भूख संबंधी कोई समस्या नहीं है और वह सामान्य तौर पर रोजाना 12-14 रोटियां खाता है. बेटे की इस बीमारी को लेकर उसके परिजन चिंतित हैं और उसे कई डॉक्टर्स को दिखा चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं डॉक्टर्स भी पीड़ित लड़के की अजीबो-गरीब बीमारी को लेकर हैरान परेशान हैं. डॉक्टर्स कई जांच के बाद भी पीड़ित की बीमारी का पता नहीं लगा सके हैं. खबर के अनुसार, घटना मुरैना जिले के सरबजीत पुरा गांव की है. गांव में रहने वाले मनोज चांदील के बेटे आशीष चांदील को यह बीमारी हुई है.  पिता मनोज का कहना है कि उनका बेटा बीते 18 माह से एक बार भी शौच नहीं गया है. 


शक की आग में घर बर्बादः पत्नी को चाकू मारा खुद को भी घायल किया, बेटी बचकर भागी


पीड़ित सामान्य लोगों की तरह सबकुछ खा-पी रहा है लेकिन उसका खाया-पीया कहां जा रहा है? यह जांच का विषय है.मनोज अपने बेटे को मुरैना, ग्वालियर के कई डॉक्टर्स को दिखा चुके हैं. हालांकि कई जांच के बाद भी बीमारी के बारे में पता नहीं चल सका है.


चिकित्सकों के अनुसार यह सम्भव नही है,लेकिन अगर ऐसा है तो बड़ी जांच व लम्बे समय तक इलाज की जरूरत है. आशीष के पिता का कहना है कि उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरों के पास आशीष की बीमारी की रिपोर्ट भेजी हैं. वहां से समय मिलने के बाद वह इलाज के लिए दिल्ली जाएंगे.


दोनों दोस्त कर रहे थे मजाक, फिर अचानक ऐसा हुआ कि एक ने दूसरे की हत्या कर दी


WATCH LIVE TV