मध्य प्रदेश पुलिस में 4000 पदों पर भर्ती के लिए फुल नोटिफिकेशन जारी, 31 दिसंबर से होंगे रजिस्ट्रेशन
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 4 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलती न हो, क्योंकि विभाग द्वारा किसी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
भोपाल: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (PEB) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर कॉन्स्टेबल भर्ती का फुल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्य़र्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विस्तृत नोटिफिकेशन के मुताबिक पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कैसे मिलता है एजुकेशन लोन? क्या होते हैं इसके फायदे, यहां जानें पूरी डिटेल्स
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 4 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलती न हो, क्योंकि विभाग द्वारा किसी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
रूलबुक के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
महत्वपूर्ण तारीख
1- ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2020 से भरे जाएंगे.
2- आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2021 है.
3- ऑनलाइन आवेदन के लिए करेक्शन विंडो 31 जनवरी 2021 से शुरू होगी.
4- संशोधन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2021 है
5- पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी.
आपको बता दें कि इससे बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया था. जिसके मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर 2020 से भरे जाने थे. लेकिन बोर्ड द्वारा बाद में शॉर्ट नोटिफिकेशन हटा दिया गया. वहीं, आवेदन समय से नहीं शुरू होने की वजह छात्र आक्रोशित हैं और सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- पुलिस भर्ती का फॉर्म भरना होगा.
4- फॉर्म भरकर फीस जमा करके सबमिट करना होगा.
NDA/NA-1 एग्जाम 2021 शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, 30 दिसंबर से करें अप्लाई
ऐसे होगा चयन
मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर कोरोना का खतरा, अब तक 61 कर्मचारी, 5 विधायक पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, उमरिया में पारा 4 डिग्री तक पहुंचा
MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर कोरोना का खतरा, अब तक 61 कर्मचारी, 5 विधायक पॉजिटिव
WATCH LIVE TV-