MP पुलिस भर्ती: 4000 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां क्लिक कर करें आवेदन
मध्यप्रदेश पुलिस के 4000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है.
भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस के 4000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर जाकर चेक कर सकते हैं.
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती का फुल नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की गलती न हो, क्योंकि विभाग द्वारा किसी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
कुल 4 हजार पदों पर भर्ती
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (रेडियो और जनरल ड्यूटी) भर्ती 2020-21 के जरिए कुल 4000 भरी जाएंगी. इनमें 3862 पद कांस्टेबल (जीडी) और 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के शामिल हैं.
भर्ती से जुड़े अहम तारीखें
1- ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2020 से भरे जाएंगे.
2- आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2021 है.
3- ऑनलाइन आवेदन के लिए करेक्शन विंडो 31 जनवरी 2021 से शुरू होगी.
4- संशोधन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2021 है
5- पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- पुलिस भर्ती का फॉर्म भरना होगा.
4- फॉर्म भरकर फीस जमा करके सबमिट करना होगा.
ऐसे होगा चयन
मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल के 4 हजार पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं,
ये भी पढ़ें: रैली के दौरान आमने-सामने आए दो पक्ष, तनाव बढ़ा, भारी पुलिस बल तैनात
ये भी पढ़ें: BSF में 1.27 लाख पदों पर भर्तियां? राज्यों की पुलिस में भी 5.31 लाख पद खाली
WATCH LIVE TV