आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों में कुल 26,23,225 पद स्वीकृत हैं, जबकि सेवा में 20,91,488 पुलिस कर्मी हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. सीआरपीएफ (CRPF) और (BSF) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 1.27 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. इस बात की जानकारी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलमेंट ने 1 जनवरी 2020 तक की पुलिसिंग रिपोर्ट जारी करते हुए बताया. रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न राज्यों की पुलिस में भी 5.31 लाख पद खाली हैं.
महिला से छेड़खानी पड़ी महंगी, बीच सड़क पर हुई जोरदार पिटाई, देखें VIDEO
आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों में कुल 26,23,225 पद स्वीकृत हैं, जबकि सेवा में 20,91,488 पुलिस कर्मी हैं. लिहाजा विभिन्न राज्यों के पुलिस बल में एक जनवरी 2020 तक 5,31,737 पद खाली पड़े थे. इन आंकड़ों में नागरिक पुलिस, जिला सशस्त्र पुलिस, विशेष सशस्त्र पुलिस और भारतीय रिजर्व बटालियन के पद को भी शामिल किया गया है.
1 लाख की आबादी पर हैं 195.39 पुलिसकर्मी
रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में देश के विभिन्न पुलिसबलों में 1,19,068 पदों पर नियु्क्तियां हुई हैं. जिसके अनुसार इस समय हर पुलिसकर्मी पर लोगों की जिम्मेदारी का अनुपात यानी पीपीपी 511.81 है. जबकि पुलिस पॉपुलेशन रेशियो के हिसाब से हर एक लाख पर 195.39 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी आवश्यक है.
नए साल में संवरेंगे रणजीत हनुमान और खजराना गणेश मंदिर, 552 किलो चांदी से बनेगा गर्भगृह और सिंहासन
पुलिस में महिलाओं की संख्या 10.30 फीसदी
केंद्र गृह मंत्रालय की इकाई बीपीआर एंड डी ने बताया कि पुलिस बलों में महिलाओं की संख्या 2,15,504 है. जो भारत में कुल पुलिस बल का 10.30 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, केंद्रीय सशस्त्र बलों में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 11,09,511 है, लेकिन एक जनवरी 2020 तक सीएपीएफ में कुल 9,82,391 कर्मी काम कर रहे थे. आंकड़ों में बताया गया है कि सीएपीएफ में महिला कर्मियों की संख्या 29,249 है जो कुल क्षमता का 2.98 प्रतिशत ही है.
आपको बता दें कि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलमेंट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी खास वर्ष का डीओपीओ उसी साल के दौरान जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UPSC NDA/NA I 2021 Exam: 400 पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, 12वीं पास करें अप्लाई
मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार, 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
Watch Live TV-