भोपाल: कोरोना वायरस की वजह से जहां पूरा देश लॉकडाउन है. यातायात के सारे साधन बंद हैं. ऐसे में लोग, मजदूर पैदल ही अपने-अपने गांवों-घरों में जाने को मजबूर हैं. कुछ जगहों पर पुलिस ऐसे लोगों की मदद में दिन रात जुटी है. कहीं उनको खाने-पीछे की चीजें मुहैया कराने के साथ उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में मदद कर रही है. वहीं मध्य प्रदेश पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन इसी दौरान किसी एक पुलिसकर्मी द्वारा कुछ ऐसा कृत्य कर दिया जाता है जो पूरे अच्छे कामों पर पानी फेर देता है. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े करता है.



प्रदेश के छतरपुर से पुलिस की एक ऐसी तस्वीर आई है जो सबको विचलित कर रही है. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को कुछ मजदूर सड़क पर मिल गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक छतरपुर के गौरिहार में महिला सब-इंस्पेक्टर ने सड़क पर मौजूद एक मजदूर को पकड़कर उसके माथे पर लिख दिया, "मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहना". जबकि मजदूरों का कहना था कि वे काम करके अपने घरों को लौट रहे थे.


शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट बढ़ी, बाकी बिना परीक्षा के होंगे पास


जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई पुलिस के आलाअधिकारी एक्शन में आ गए. एसपी सौरभ कुमार ने कहा, "इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ नियमों के मुताबिक एक्शन लिया गया है."