Delhi Private Schools Admission: यह कदम दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में एक पॉजिटिव बदलाव की दिशा में है, जो ज्यादा स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन प्राप्त करने का मौका देगा और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान में सहायक होगा.
Trending Photos
Income Limit For EWS: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए सालना आय की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है. राज निवास की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई. इस कदम से उन विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा जिनके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी में आते हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 5 दिसंबर, 2023 के अपने आदेश में दिल्ली सरकार को मौजूदा सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने के लिए कहा.
"हालांकि, दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री के माध्यम से अक्टूबर के आखिर में सीमा को बढ़ाकर केवल 2.5 लाख रुपये करने के प्रस्ताव के साथ एक फाइल पेश की थी. एलजी ने 2.5 लाख रुपये की सीमा के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए, सीएम को इस सीमा पर फिर से विचार करने और इसे कम से कम 5 लाख रुपये तक बढ़ाने की सख्त सलाह दी थी."
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इसके बाद उच्च न्यायालय ने 13 नवंबर के आदेश में कहा कि उसके पहले के आदेशों की अवहेलना की गई है. इसने दिल्ली सरकार को एक बार फिर सीमा को 2.5 लाख रुपये से रिवाइज कर 5 लाख रुपये करने तथा सोमवार को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजने के लिए बाध्य किया.
किसे मिलेगा फायदा?
इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटे के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए ज्यादा स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा. अब ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 5 लाख तक है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Success Story: जिसे गांव वालों ने पढ़ने से रोका, वो UPSC क्रैक करके बन गई IAS अफसर
IAS Success Story: B.Tech के बाद IPS और फिर आईएएस, पहली बार में UPSC प्री भी नहीं कर पाई थीं क्लियर