सतना: सतना जिले में प्राइवेट स्कूलों की तरफ से अभिभावकों से मनमानी फीस वसूली करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों को हर दिन मैसेज भेजे जा रहे हैं. जिसकी वजह से अभिभावक परेशान हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिभावक राजलालन यादव, विष्णुकांत त्रिपाठी, कमल कुशवाहा ने बताया कि स्कूल की स्कूल की तरफ से फुल फीस जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है. मामले में जिला कलेक्टर से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कलेक्टर की तरफ से स्कूल को नोटिस देकर छोड़ दिया गया. 


पारिवारिक कलह बड़ी वजह, छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 854 गृहिणियों ने दी जान


अभिभावकों का कहना है कि स्कूल द्वारा बच्चों को ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है. जब वे स्कूल में होमवर्क जमा कराने जाते हैं, तो उनसे फीस मांगी जाती है. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की तरफ से फीस में किसी तरह की राहत नहीं दी गई. अगर दी भी गई तो सिर्फ बस फीस में.


हाईकोर्ट दे चुका है ये आदेश
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने बीते दिनों प्राइवेट स्कूलों की फीस वसूली की मनमानी को लेकर सुनवाई की थी. मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कहा था कि कोरोना संकट के चलते प्राइवेट स्कूल बंद हैं. इसलिए वे अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे.


MP में कोरोना से 31 लोगों ने गंवाई जान, कुल मरीजों का आंकड़ा 79 हजार के पार   


हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिवराज सरकार ने भी आदेश देते हुए सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूलने को कहा था. नियमों का पालन हो सके, इसके लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को भी आदेश दिए गए थें. लेकिन फिर भी कुछ प्राइवेट स्कूल मनमानी कर रहे हैं.


Watch Live TV-