Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. पिछले तीन दिनों से 18 सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश में 1869 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 79192 पहुंच गया है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 17702 हैं.
प्रदेश मे कोरोना से बुधवार को 31 मरीजों की मौत हुई है, इंदौर में 5, भोपाल,जबलपुर और शिवपुरी में 3-3, खरगौन में 2 लोगों ने दम तोड़ा है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 1640 मौत हुई है. वहीं सुखद पहलू यह है कि 1341 लोग कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज हुए है. प्रदेश में अब तक 59850 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.
ये भी पढेें: MP को ऑक्सीजन सप्लाई नहीं करेगी महाराष्ट्र सरकार, क्या मरीजों की 'जिंदगी' के लिए जंग लड़ेंगे शिवराज?
आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सबसे ज्यादा मामले देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से सामने आए हैं. यहां 287 लोगों की पुष्टि हुई है. वहीं राजधानी भोपाल में 215 मरीज मिले हैं. ग्वालियर में 204, जबलपुर में 187, खरगौन में 50, धार में 48, रतलाम में 47, बैतूल में 46, शिवपुरी में 44, मंदसौर में 41, होशंगाबाद में 40 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
मध्य प्रदेश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार के बावजूद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई करने से इंकार कर दिया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने आदेश जारी कर कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई केवल महाराष्ट्र में ही होगी. इस आदेश के बाद से मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.क्योंकि प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली आईनॉक्स कंपनी के प्लांट महाराष्ट्र में ही लगे हैं.
WATCH LIVE TV: