जोगी को गुस्सा क्यों आता है?
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी महासमुंद के बसना में थाने में FIR दर्ज कराने पहुंचे लेकिन इस दौरान उन्हें इतना गुस्सा आया कि वो अधिकारियों पर चीखने लगे, पढ़िए पूरी ख़बर।
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले के बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे अजीत जोगी थाने में ही आग बबूला हो गए।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पुलिस से शहीद वीरनारायण की मूर्ति हटाए जाने के ख़िलाफ़ शिकायत करने गए थे।
लेकिन हालात ऐसे बन गए कि जोगी ने पुलिस पर जमकर गुस्सा निकाला, जोगी अपनी मोटर्ड व्हीलचेयर से एएसपी राकेश भट्ट को थाने के अंदर दौड़ाने लगे।
इतना ही नहीं जोगी एएसपी पर चीखते भी रहे। इस हंगामे की शुरुआत हुई थी थाने के टीआई के के वाजपेयी के साथ नोकझोंक से।
इसलिए एएसपी राकेश भट्ट को बीच-बचाव करना पड़ा उन्होंने जोगी से कहा कि हर मामले में जुर्म दर्ज नहीं किया जा सकता, पुलिस का एक दायरा होता है।
इसे सुनते ही जोगी समर्थक भड़क गए और जोगी ख़ुद तमतमाते हुए एएसपी पर चढ़ने लगे और उन्हें धमकाने लगे।
हालांकि एएसपी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जोगी समर्थक उग्र होते चले गए।
ऐसे हालात में अफ़सर को वहां से भागना पड़ा, लेकिन जोगी उन्हें दूसरी तरफ़ से घेरने की कोशिश करने लगे।