मंदसौरः शराबी पति ने पत्नी और बेटियों को उतारा मौत के घाट
मध्यप्रदेश के मंदसौर के दाऊदखेड़ी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया.
नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के मंदसौर के दाऊदखेड़ी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया. घटना सुबह करीब 4 बजे की है. दरअसल, आरोपी कन्हैया शराब के नशे का आदि था. वहीं उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. परिजनों ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी गुड्डी बाई के मायके जाने से भी नाराज हो जाया करता था. जिसके चलते उसकी अपनी पत्नी से आये दिन कहा सुनी होती रहती थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कन्हैयालाल के पड़ोसियों के भी बयान लिये हैं. पुलिस ने आरोपी कन्हैयालाल को हिरासत में ले लिया है और शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
क्षत-विक्षत हालत में मिले शव
जानकारी के मुताबिक नशे की हालत और पत्नी से विवाद के चलते कन्हैयालाल ने गुस्से में पत्नी सहित दोनों बेटियों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. शनिवार सुबह तीनों पत्नी गुड्डी, सपना (10), और विष्णु (6) के शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिले. शवों की ऐसी हालत मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया और कन्हैयालाल को हिरासत में ले लिया.
शराब के नशे का आदि था आरोपी कन्हैयालाल
घटना रेवास देवड़ा रोड पर स्थित एमआईटी कॉलेज के पास दाउदखेड़ी की है. पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी कन्हैयालाल चौकीदारी का काम करता था. कन्हैयालाल को शराब की भी लत थी. जब भी कभी विवाद बढ़ने लगता पत्नी घर छोड़ मायके चली जाती. कन्हैयालाल को अपनी पत्नी का मायके जाना बिल्कुल पसंद नहीं था. जिसके चलते पति-पत्नी में अमूमन विवाद होता रहता था. शराब के नशे के चलते वह हर छोटी बड़ी बात पर गुस्सा करता रहता था और शायद इसी के चलते उसने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी.