खुद्दार मांगीलाल ने नहीं लिए थे मुफ्त में दिए हुए पैसे, उनकी कहानी जानने के बाद अब मंदसौर के विधायक मदद के लिए आगे आए
मांगीलाल के पास पैसे नहीं थे. लॉकडाउन के समय अपने पोते-पोतियों की फरमाइश पूरी करने लिए वह सूनी सड़क पर ही अपनी बूट पॉलिश की दुकान लगा कर बैठे थे.
मनीष पुरोहित/मंदसौर: लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानियों को उजागर करने और उनका हल निकालने के लिए जी मीडिया लगातार कोशिश कर रहा है. ऐसी ही जी मीडिया की एक खबर का असर हुआ है जब मंदसौर में बूट पॉलिश कर गुजारा करने वाले मांगीलाल की मदद के लिए स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया आगे आए हैं.
ये भी पढ़ें-CG: गृह मंत्रालय के साथ अधिकारियों की बैठक,जानें किसे मिलेगी ढील और किन पर रहेगी पहले जैसी पाबंदी?
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि मांगीलाल को शासकीय योजनाओं के तहत लाभ और नगद राशि दिलाई जाएगी.
आपको बता दें कि मांगीलाल के पास पैसे नहीं थे. लॉकडाउन के समय अपने पोते-पोतियों की फरमाइश पूरी करने लिए वह सूनी सड़क पर ही अपनी बूट पॉलिश की दुकान लगा कर बैठे थे. हालांकि सड़क पर सख्ती की वजह से कोई ग्राहक नही आया.
पुलिस वालों ने जब मांगीलाल को बूट पॉलिश की दुकान देखी तो उनसे परेशानी पूछी. जिसे जानने के बाद मांगीलाल को पुलिसवालों ने पैसे देने चाहे लेकिन मांगीलाल ने खुद्दारी दिखाते हुए पैसे लेने से मना कर दिया.
ऐसे खुद्दार इंसान की कहानी जी मीडिया के माध्यम से विधायक साहब तक पहुंची तो विधायक भी एक्शन में आ गए और मांगीलाल की मदद करने का निर्णय लिया.