Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन को लेकर केंद्र की गाइडलाइन और स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइन पर असमंजस की स्थिति है. वहीं इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव के साथ राज्य के अधिकारियों की बैठक ली. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ली गई बैठक में दुकानें खोले जाने के नए निर्देश को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के बाद कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि राज्य में फिलहाल पूर्व के प्रतिबंध जारी रहेंगे. दूध, किराना और अन्य सामान की दुकानों को निर्धारित समय तक ही संचालन की अनुमति दी जाएगी.
बैठक के बाद जारी होगी नई गाइडलाइन
उन्होंने कहा कि दुकानों के खोले जाने को लेकर जो लिस्ट जिला प्रशासन ने जारी की थी, उसके अनुसार ही दुकानें खुलेंगी. साथ ही राज्य सरकार की बैठक के बाद नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. एसएसपी आरीफ शेख़ ने बताया कि नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती भी बरती जाएगी.
बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप
वहीं इस मामले पर बीजेपी ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन और राज्य सरकार व्यवस्था नहीं बना पा रही है इतने दिनों तक जब लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया तो आगे भी कर सकते हैं राज्य सरकार को इस विषय में समीक्षा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : CG: AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने होटल को किया सीज
कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार
बीजेपी के इस आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जब जनवरी में पहला कोरोना मरीज़ सामने आया तो केंद्र नमस्ते ट्रंप में लगा हुआ था, विपक्षी दल पहले ये देखें कि भाजपा शासित राज्यों में कोरोना की क्या स्थिति है.
WATCH LIVE TV: