नई दिल्लीः  नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन(NTPC) में डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए 70 पदों पर भर्ती निकली हैं. एनटीपीसी की वेबसाइट्स ntpc.co.in और ntpccareers.net पर सभी पदों के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द करे आवेदन 
एनटीपीसी(NTPC) के इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2020 है, जिसमें जनरल, ओबीसी के लि आवेदन की फीस 300 रुपए तय की गयी है. जबकि महिलाएं इन पदों पर आवेदन निशुल्क कर सकती हैं.


पदों से जुड़ी जरूरी सूचनाएं
इंजीनियर के 70 पदों पर होने वाली भर्ती दो चरणों में होगी, जिनका टेस्ट ऑनलाइन लिया जाएगा 
12 दिसंबर 2020 को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख है 
दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पहले चरण के एडमिट कार्ड मिलने शुरू होंगे
1 जनवरी 2021 से पहले चरण की परीक्षाएं शुरू होगी 
जनवरी के अंतिम हप्ते में दूसरे चरण के एडमिट कार्ड मिलेंगे 
फरवरी 2021 के अंतिम हफ्ते से दूसरे चरण की परीक्षाएं शुरू होगी 


ये भी पढ़ेंः SSC सीएचएसएल भर्ती डिटेल्स जारी, कुल 4776 पदों पर होगी नियुक्तियां, देखें डिटेल्स


आवेदन करने लिए योग्यताएं 
इंजीनियर के इन 70 पदों पर आवेदन करने के लिए इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा करने वाले युवा ही आवेदन कर सकेंगे, आवेदक की उम्र 12 दिसंबर 2020 तक 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उम्र में छूट मिलेगी. 


किस पोस्ट पर कितनी वैकेंसी 
12 पद मैकेनिकल इंजीनियर
40 पद माइनिंग इंजीनियर
10 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
8 पद माइन सर्वे इंजीनियर


इस लिंक(LINK)पर करे विजिट 
एनटीपीसी(NTPC) के इन पदों के लिए NTPC Diploma Engineear Notification पर विजिट कर इन पदों से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन बैंकिंग में कभी न करें ये गलती, भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट


छुट्टियों से भरा है साल 2021, SUNDAY को पड़ रही हैं सिर्फ दो सरकारी छुट्टियां, यहां देखें पूरा कैलेंडर


ये भी देखेंः 'मैंने पी ली है' टल्ली होकर बीच सड़क पर नशे में झूमा सिपाही, देखिए LIVE VIDEO


VIDEO: भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम से ग्रामीणों ने की मारपीट, बिना जांच किये भागे अधिकारी


WATCH LIVE TV