भोपालः भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरिफ मसूद को शुक्रवार को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी. जिसके बाद वे भगवा रंग में रंगे नजर आए. जमानत मिलने के बाद धार्मिक कट्टरता के लिए पहचान रखने वाले आरिफ मसूद सीधे भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उनका स्वागत मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर किया गया. इस दौरान उनकी आरती भी उतारी गयी.  भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ आरिफ मसूद ने प्रदर्शन किया था. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के खिलाफ ही उन पर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद से ही वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. जमानत मिलने के बाद जब वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो फिर उनके समर्थकों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहब्बत करने वाला इंसान हूं 
भगवारंग में रंगे आरिफ मसूद ने कहा कि जिन लोगों ने उनका समर्थन किया वह उनका धन्यवाद करना चाहते हैं. बाकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तो कुछ भी बोलते हैं. लेकिन वह मोहब्बत करने वाले इंसान हैं वे नफरत नहीं फैलाना चाहते. भोपाल और पूरे प्रदेश में गंगा जमुनी तहजीब और संस्कृति बनी रहे जबकि धार्मिक कट्टरता न बढ़े उनका सिर्फ यही मकसद है. 


शिवराज सरकार पर साधा निशाना
आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर गलत केस दर्ज किया गया था. पुलिस उन्हें फरार बता रही थी. जबकि वे पुलिस को बताकर बिहार में प्रचार करने गए थे. सरकार उन्हें राजनीतिक दुर्भावना से फसाना चाहती थी लेकिन हम लोग इस सरकार से डरने वाले नहीं और न ही पीछे हटने वाले हैं. क्योंकि हाईकोर्ट पर हमे पूरा भरोसा था. मुझे न्यायालय से जमानत मिली है इसलिए अब कोर्ट से जो भी फैसला आएगा वह मुझे मंजूर होगा. 


मजहब के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं कर सकता
आरिफ मसूद ने कहा कि बीजेपी को ये मानना चाहिए  की कांग्रेस वो पार्टी है जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी. किसी को मजहब के बारे में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं. मैंने उसका विरोध करना शुरू किया था अगर बाद में मजमा आ जाता है तो उसमे मैं कुछ नहीं कर सकता. हम अभी भी कह रहे हैं कि कोरोना काल में जितने एहतियात की जरूरत है वो एहतियात करना चाहिए. ये लोग मुझे फरार बताते रहे मगर मैंने कहा था कि मैं न्यायालय में आऊंगा. अगर जमानत नहीं मिलेगी तो मैं सरेंडर कर दूंगा. लेकिन आज मुझे खुद अदालत ने जमानत दी है. 


भड़काऊ भाषण देने के लिए दर्ज हुआ था केस 
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पिछले महीने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ भोपाल के इकबाल मैदान में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था. जिसमें करीब 25 हजार से ज्यादा लोग इक्कठा हुए थे. इस रैली में आरिफ मसूद पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाने के लिए एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया था. वारंट जारी होने के बाद से ही आरिफ मसूद पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. उन्होंने जबलपुर हाईकोर्ट में सीधे अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. जिस पर आज उन्हें जमानत मिल गयी. 


ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी और सर्दियों में बढ़ी कड़कनाथ मुर्गे की मांग, ये सेलेब्रिटी भी हैं इसके शौकीन


ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः 1 दिसंबर से फिर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, MP के यात्रियों को होगी आसानी


ये भी पढ़ेंः आश्चर्यजनकः यह लड़का पिछले डेढ़ साल से नहीं गया है टॉयलेट, जांच करने के बाद डॉक्टर भी हुए हैरान


ये भी देखेंः VIDEO: जीत के जोश में नेताजी ने खोया होश


ये भी देखेंः VIDEO:जानिए क्यों हो रही बुरहानपुर कोविड केयर सेंटर की तारीफ


 


WATCH LIVE TV