भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है. राज्य में पहली बार 18 मई को एक दिन में 72 हजार से ज्यादा करोना के सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट में 5,065 पॉजिटिव केस मिले. संक्रमण दर भी घटकर 7% हो गई है. बुधवार को 5065 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 747783 हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

77607 मरीज एक्टिव
बुधवार को कोरोना संक्रमित 88 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7227 हो गया है. आज 10337 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 6,62,949 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 77607 मरीज एक्टिव हैं.


चार बड़े शहरों का हाल
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1153 , भोपाल में 653 , ग्वालियर में 105 और जबलपुर में 324 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा भोपाल में 9 मौतें हुई, जबकि इंदौर में 7 ग्वालियर और जबलपुर में 5-5 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई. 


43 जिलों में 100 से कम केस मिले
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 52 में से 43 जिलों में 100 से कम केस मिले हैं .भोपाल, इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर के अलावा 5 जिलों में 200 से ज्यादा केस आए हैं, वहीं सागर में 198, रीवा 175, रतलाम 160, उज्जैन 151 और सिंगरौली में 115 नए संक्रमित मिले हैं. 


सीएम शिवराज ने क्या कहा


मध्य प्रदेश में कोरोना मरीज तेजी से ठीक रहे हैं. इसी बीच सीएम शिवराज ने संकेत दिए हैं कि मध्यप्रदेश में 31 मई के बाद लॉकडाउन से राहत मिलने लगेगी. शुरुआत उज्जैन से हो सकती है.
बुधवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा इसके बाद 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा. ये फैसला सिर्फ उज्जैन संभाग के लिए ही है.


ये भी पढ़ें; बड़ी खबर: CM शिवराज बोले- लॉकडाउन में 1 जून से मिलेगी राहत, इस जिले से होगी शुरूआत


WATCH LIVE TV