शिवपुरीः मध्य प्रदेश पुलिस ने सस्ते मोबाइल के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह सस्ता मोबाइल फोन बेचने का ऑफर देकर डिलीवरी के समय मोबाइल की जगह कुछ और ही भेज दिया करते थे. पुलिस जांच में पता चला है कि ये गिरोह पिछले 3 महीने में प्रदेश के 170 लोगों के साथ ठगी कर चुका है. पुलिस का कहना है कि प्रदेश में ठगी के मामले और भी बढ़ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः- Facebook फ्रेंड से शादी करने 750 किमी दूर पहुंच गई तीन बच्चों की मां, फिर क्या हुआ..


मोबाइल पैकेट की जगह पत्थर भर देते थे
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया गिरोह के 2 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया गिरोह, लोगों को फोन कर 25 हजार के मोबाइल को 4 हजार रुपये में खरीदने का लालच देते थे. फिर ऑनलाइन पैमेंट करवाकर डिलीवरी के समय मोबाइल की जगह पत्थर और गत्ते के टुकड़े भर कर भेज दिया करते थे. 


ये भी पढ़ेंः- मध्यप्रदेश में स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे, इस त्यौहार के बाद खोलने पर निर्णय


पुलिस मामले की जांच कर रही है, उन्हें लगता है गिरोह के और भी ठगों का खुलासा हो सकता है, जो प्रदेश में लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.


WATCH LIVE TV