Facebook फ्रेंड से शादी करने 750 किमी दूर पहुंच गई तीन बच्चों की मां, फिर क्या हुआ..
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh764556

Facebook फ्रेंड से शादी करने 750 किमी दूर पहुंच गई तीन बच्चों की मां, फिर क्या हुआ..

पुलिस ने बताया महिला यूपी में रहती है और अपने पति की मारपीट से परेशान है. जिसके बाद महिला युवक से शादी करने के लिए बैतूल पहुंच गई. 

सांकेतिक तस्वीर

इरशाद हिंदुस्तानी/बैतुलः मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां एक तीन बच्चों की मां अपने फेसबुक पर बनें दोस्त से शादी करने के लिए 750 किमी दूर युवक के घर तक पहुंच गई. जब युवक को शक हुआ, और जांच-पड़ताल की तो पता चला, जिस महिला से वो शादी करने वाला है, उसकी पहले ही शादी हो चुकी है. यहां तक कि महिला तीन बच्चों की मां भी है, जिसके बाद युवक शादी करने से बाल-बाल बच गया. 

इमरती बोलीं सिंधिया 'पिता' समान, लेकिन जीत के लिए झूठे नारियल फोड़ने की जरूरत नहीं

सोशल मीडिया पर हो गया प्यार
फेसबुक फ्रेंड से शादी करने के कई मामले आए दिन आते रहते हैं, लेकिन इस तरह के फ्रॉड कम ही देखने को मिलते है. बैतूल के हिवरखेड़ी के रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने बताया कि महिला से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच व्हॉट्सएप्प, फोन और वीडियो कॉल पर बाते होने लगी. बातें इस कदर बढ़ी कि दोनों में सोशल मीडिया पर ही प्यार हो गया.

NEET रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, शिक्षा मंत्री ने बताया इस दिन आएगा रिजल्ट

यूपी से 750 किमी दूर भोपाल पहुंच गई युवती 
तीन दिन पहले 9 अक्टूबर को युवती उत्तरप्रदेश के महू से 750 किलोमीटर का सफर कर मध्य प्रदेश के भोपाल आ गई. जहां उसने युवक को बुलाया और उसके साथ बैतूल जाकर शादी करने का प्रस्ताव रख दिया. दो दिन तक टालने के बाद युवक ने युवती से आधार कार्ड और अन्य आईडी कार्ड मांगे, जिसे वो दिखा न सकी. फिर युवक उसे आधार कार्ड बनवाने के बहाने बैतूल लेकर आ गया और यहां उसे सीधे महिला डेस्क को सौंप दिया. जहां खुलासा हुआ कि युवती की उम्र 25 वर्ष है, और वह तीन बच्चों की मां है.  

हाथरस की मिस्ट्री वुमन की पूरी कहानी; कभी 'भाभी' कभी 'बहन', हाथरस जाने की वजह भी नहीं बता पाई

पति की मारपीट से परेशान है महिला
महिला सेल के प्रभारी डीएसपी संतोष पटेल ने बताया कि युवती ने अपने पति की मारपीट से परेशान होकर ये कदम उठाया. अपने बच्चों को युवती ने मां-बाप के यहां छोड़ा और युवक से शादी करने पहुंच गई थी. अधिकारी ने बताया युवती के परिजनों को बुलाया गया है, उनके आते ही युवती को उन्हें सौंप दिया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news